TRENDING TAGS :
Varanasi News: बिजली तार की चिंगारी से खेत में लगी आग, दो बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक
Varanasi News: तार से निकली चिंगारी ने खेत में तैयार गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। खेत से लपटें उठते देख किसान उस तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
बिजली तार की चिंगारी से खेत में लगी आग (Photo- Social Media)
Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चोलापुर थाना अंतर्गत आग लगने से किसान के खेत में भारी क्षति हुई है । गांव के किसान लालजी राय के अनुसार हाजीपुर (दुमितवा) खेत के ऊपर से 11000 वोल्ट की बिजली सप्लाई का तार गया हुआ है। जिसमें अचानक तार से निकली चिंगारी ने खेत में तैयार गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। खेत से लपटें उठते देख किसान उस तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
आग से दो बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक
इस दौरान लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को फोन किया। यह पूरा मामला चोलापुर थानाक्षेत्र के हाजीपुर (दुमितवा) गांव की है जहां आग से दो बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी और बालू डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस और फायर सर्विस के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया।
फायर ब्रिगेड की ड्यूटी गर्मी भर लगाईं जाए
किसान लालजी राय ने बताया- दो बीघा गेंहू जलकर खाक हो गया है। अगर ग्रामीण समय पर न आते तो आज आग पर काबू कभी नहीं पाया जा सकता था।
फिलहाल घटना की सूचना पिंडरा तहसील पर भी दी गई है। किसानों की माने तो गर्मी शुरू होते ही खेतों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन से मांग है कि चोलापुर थाने पर एक फायर ब्रिगेड की ड्यूटी गर्मी भर लगाईं जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने पर शहर से आने में लगने वाली देर से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।