×

Varanasi News: सभी किसानों को लाभान्वित करना योगी सरकार की प्राथमिकता: सूर्य प्रताप शाही

Varanasi News: कृषि मंत्री ने ‘द मिलियन फार्मर स्कूल’ (किसान पाठशाला) के तहत मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 28 July 2023 12:51 PM GMT

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ‘द मिलियन फार्मर स्कूल’ की जरूरतों पर बल देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस कांसेप्ट की संयुक्त राष्ट्र तथा विश्व बैंक द्वारा सराहना की गयी है। उन्होंने कहा कि किसानों को जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचाने में इस प्रकार की कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण साबित होती है। दो करोड़ से ज्यादे किसान कृषि विभाग से जुड़े हुए हैं जिनको इस पाठशाला से लाभ मिलेगा।

किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की संख्या बढ़ाने में लगातार प्रयास

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। कृषि व खेती पर पर्यावरण के पड़ने वाले प्रभावों पर बात करते हुए वनीकरण को और बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने सरकार के लक्ष्य 35 करोड़ वृहद वनीकरण अभियान में और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 1 लाख 20 हजार सालों में जुलाई अब तक सबसे गर्म रही है। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की संख्या बढ़ाने में लगातार प्रयास करने को कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बधाई दिया तथा कहा कि सभी पात्र किसानों को सैचुरेट करना योगी सरकार का लक्ष्य है।
2023 को पूरा विश्व मिलेट (श्रीअन्न) वर्ष के रूप मना रहा

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य 96.5 लाख हेक्टेयर पर खरीफ आच्छादित करने का है, जिसके सापेक्ष अब तक लगभग 73 लाख हेक्टेयर पर फसल आच्छादित हुई है। शेष बचे भूमि को आच्छादित करने हेतु नहरों को फुल स्ट्रेंथ पर चलाने हेतु विभागीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया है। सभी सरकारी नलकूपों तथा प्राइवेट नलकूपों को भी क्रियाशील करने पर उन्होंने विशेष जोर दिया। ताकि पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए हमें ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग के वैकल्पिक प्रयोग को भी बढ़ावा देना होगा, क्योंकि सरकार द्वारा दी जा रही एमएसपी धान के एमएसपी से ज्यादे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 2023 को पूरा विश्व मिलेट वर्ष के रूप मना रहा है, जिसकी महत्ता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों के लिये श्रीअन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही, जिसके तहत किसानों को अब तक 4.5 लाख मिनी किट दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में लॉन्च किए गए यूरिया गोल्ड की भी बात की। उन्होंने प्रणाम योजना के तहत पराली प्रबंधन की बात करते हुए कहा कि किस प्रकार हम इसको उर्वरक के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

मल्टी क्रॉपिंग पर दिया जोर

कृषि मंत्री द्वारा मल्टी क्रॉपिंग पर जोर देते हुए कहा कि किस प्रकार हम कम क्षेत्रफल में ज्यादे उपज पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फलों व सब्जियों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश आज भी प्रथम स्थान रखता है। हमें इनकी मार्केटिंग के तरफ ध्यान देना होगा, ताकि हम किसानों को इनका उचित मूल्य दिलवा सकें। उन्होंने पशुपालन विभाग के तहत कृत्रिम गर्भाधान तथा सेक्स सारटेड सीमेन को भी बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि आज विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रकृति के संरक्षण के लिये जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, वायु संरक्षण के लिये ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव हमें प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है कि वर्षा असंजमित हो रही है। किसी क्षेत्र में भारी वर्षा तो कहीं सूखा जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रहीं है। इसलिये हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 35 करोड़ वृक्ष लगाये जाने के संकल्प एवं पर्यावरण को संरक्षित किये जाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के क्रम में 22 जुलाई को 30 करोड़ वृक्ष लगाये गये हैं एवं 15 अगस्त को 5 करोड़ वृक्ष लगाये जायेंगे, जो कि पर्यावरण को संतुलित किये जाने में योगदान होगा।

वैकल्पिक खेती को दें बढ़ावा

कृषि विभाग एवं कृषि सहवर्ती विभागों की ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ की छठवें संस्करण की मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण सभी जिलों में प्रशिक्षण शुरू हुआ है। जिसके भीतर खरीफ फसल उत्पादन श्री अन्न के महत्व एवं उसकी पोषणता को देखते हुये ‘श्री अन्न अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स महोत्सव-2023’ को सफल एवं प्रभावी रूप से लागू किया जाना, प्राकृतिक खेती एवं विशेष रूप से गौ-आधारित खेती को आगे की ओर बढ़ाया जाना हैं। इसी प्रकार से कृषि विभाग के द्वारा वर्षा एवं कम वर्षा को देखते हुये, चूंकि अभी तक सामान्य बरसात की तुलना में अभी तक 80 प्रतिशत तक हुयी है, सामान्यतः उसमें असुन्तलन है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हुयी है एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुयी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये हमारे लगभग 17 जिले ऐसे हैं जहाँ अधिक वर्षा हुई है और 09 जिले ऐसे हैं जहां बहुत कम वर्षा हुयी है। इस स्थिति को देखते हुये उन्होंने अपील की, कि हम उन जनपदों के भीतर वैकल्पिक खेती जो कि हम कर सकें, खासतौर पर उसके भीतर मिलेट्स, ज्वार, बाजरा, मक्का की खेती की जा सकती है, सरकार उनकी सुविधा हेतु मिनी किट उपलब्ध करायेगी।

Varanasi News: वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर मिला पुरुष और महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Varanasi News: कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गेट नंबर पांच कोटवां रोड के पास रेलवे ट्रैक पर एक पुरुष और महिला का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने जीआरपी और कैंट थाने को इस बात की सूचना दिया। मौके पर पहुंची जीआरपी और कैंट थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और जीआरपी के लाख प्रयास के बाद भी अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के मुंह से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कुछ लोगों का कहना था कि दोनों को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया गया वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।

रेलवे लाइन पर शव मिलने से सनसनी

रेलवे लाइन पर महिला और पुरुष का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला। क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म था कुछ लोगों का कहना था कि दोनों आपस में प्रेमी युगल थे जो साथ जीने और मरने की कसम खाते हुए रेलवे ट्रैक पर आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिए। दोनों शवों की अभी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी और कैंट थाने की पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Varanasi News: महिला की झोपड़ी में दबंगों ने लगाई आग, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र के सराय मुहाना चौकी अंतर्गत कोटवा गांव में प्रधानमंत्री आवास के रुपयों से निर्माण करा रही मीरा देवी को अराजक तत्वों ने मारपीट कर उसकी झोपड़ी में लगाई आग। 2 दिन पहले भी दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। विवाद के बाद सुलह हो गई थी। जिसके बाद आज दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारनाथ थाना क्षेत्र के सराय मोहाना चौकी के कोटवां गांव में क्षेत्र के ही कुछ मनबढ़ लोगों के द्वारा मीरा देवी की झोपड़ी में आग लगा दी, जिसके बाद झोपड़ी जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। खबर लिखे जाने तक पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story