×

Varanasi News: मखदूम शाह बाबा की मस्जिद में तीन दिन की तराबी की नमाज खत्म

Varanasi News: वाराणसी रमजान का मुबारक महीना शुरू होते ही सभी मस्जिदों में तराबी की नमाजे शुरू हो जाती है, जिसमें सभी मस्जिदों में कितने कितने दिनों की तराबी की नमाजें पढ़ाई जाएंगी।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 4 March 2025 5:40 PM IST
Varanasi News: मखदूम शाह बाबा की मस्जिद में तीन दिन की तराबी की नमाज खत्म
X

Varanasi News: वाराणसी रमजान का मुबारक महीना शुरू होते ही सभी मस्जिदों में तराबी की नमाजे शुरू हो जाती है, जिसमें सभी मस्जिदों में कितने कितने दिनों की तराबी की नमाजे पढ़ाई जाएंगी वो मस्जिद कमेटियां अपने अपने हिसाब से तराबी की नमाज पढ़ाते है। उसी कड़ी में आज लाट मस्जिद सरैया में और मखदूम शाह बाबा की मस्जिद में तीन दिन की तराबी की नमाज खत्म हुई। इन दोनों मस्जिदों के मतवल्ली बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन साहब की सदारत में पढ़ाई जाती है।

नमाजियों ने दोनों हाफिजों को माला पहनाकर किया शुक्रिया

लाट मस्जिद सरैया में हाफिज जुबैर साहब ने और मखदूम शाह बाबा के मस्जिद में हाफिज जुनैद अंसारी ने तीन दिन की तराबी की नमाज पूरी कुरान शरीफ पढ़ कर नमाज अदा कराई। तीन दिन की तराबी की नमाज खत्म होने के बाद नमाजियों ने दोनों हाफिजों को माला पहना कर मुबारक बाद दिए और उनका शुक्रिया अदा किए ।

ये रहें मौजूद

इस मौके पर मौजूद सरदार मकबूल हसन साहब, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, पूर्व पार्षद कल्लू भाई, हाजी अब्दुल वहीद, हाजी बैतूल हसन, रिजवान अहमद, सरदार अलीमुद्दीन, हाजी रिजवान, हाजी अब्दुल अजीज, निजामुद्दीन, सरदार गुलाम नबी, अब्दुल रब अंसारी, नेसार, अब्दुल रसीद, सरदार समीम अहमद, साहिल खान, बबलू राईन, अब्दुल मजीद, मल्लू भाई सहित सैकड़ों लोगो ने तराबी की नमाज अदा की ।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story