×

Varanasi News: यूपी कॉलेज छावनी में तब्दील, मजार के पास छात्रों का हनुमान चालीसा पाठ, रोकने पहुंचे पुलिस और PAC के जवान

Varanasi News: सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी। छात्रों ने इसका विरोध करते हुए सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका।

Rishu Pathak
Published on: 3 Dec 2024 1:12 PM IST
Varanasi News: यूपी कॉलेज छावनी में तब्दील, मजार के पास छात्रों का हनुमान चालीसा पाठ, रोकने पहुंचे पुलिस और PAC के जवान
X

यूपी कॉलेज छावनी में तब्दील  (photo: social media )

Varanasi News: वाराणसी का उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) आज छावनी में तब्दील है। कॉलेज परिसर में मौजूद मजार के पास हिंदू छात्र हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस और PAC के करीब 300 जवान पहुंच गए। एंट्री गेट की बैरिकेडिंग तोड़कर छात्र कैंपस में दाखिल हुए।

फोर्स ने छात्रों को हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका तो कैंपस में ही करीब 300 छात्रों ने जुलूस निकाल दिया। छात्र मजार तक तो नहीं पहुंच सके, लेकिन महज 50 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हो गए। यहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्र नेता प्रतीक, विवेकानंद, चंदन और कई अन्य को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने कॉलेज कैंपस से बाहर के लिए खदेड़ा। इसके बाद छात्र शिवपुर थाने का घेराव करने निकले। कालेज प्रशासन ने मांग की थी कि परीक्षा चल रही है। सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसके बावजूद छात्र कॉलेज कैंपस में दाखिल हो गए। इससे छात्रों की परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है।

सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को भेजा थ नोटिस

दरअसल, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी। छात्रों ने इसका विरोध करते हुए सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। आज मंगलवार को मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में अचानक से बढ़ी धार्मिक गतिविधियों से यहां पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। हम सब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज कॉलेज के एंट्री गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। बैरिकेडिंग तोड़कर छात्र कॉलेज में घुस गए। जहां जुलूस निकालते हुए छात्र पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दी।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story