×

Varanasi News: वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संभल घटना पर बोले- अपराधी समाजवादी पार्टी में

Varanasi News: संभल की घटना को लेकर बोले कि अपराधी है वो समाजवादी पार्टी में है। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद विधायक आपस में ही लड़ रहे है।

Rishu Pathak
Published on: 30 Nov 2024 2:52 PM IST
X

Deputy CM Brijesh Pathak in Varanasi (PHOTO: social media )

Varanasi News: वाराणसी में 51 शक्तिपीठों एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महासमागम में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से करीब 400 धर्माचार्य पहुंचे । इसके उद्घाटन में शामिल होने के लिए सुबह उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। संभल की घटना को लेकर बोले कि अपराधी है वो समाजवादी पार्टी में है। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद विधायक आपस में ही लड़ रहे है।

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संभल की घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने जो ट्वीट करके कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं। बृजेश समाजवादी पार्टी के जो चाल, चरित्र और चेहरा है वह उजागर हो गया है। संभल की घटना की जिम्मेदारी अखिलेश यादव जी को लेना चाहिए। वास्तव में जो संभल के अपराधी हैं, वही समाजवादी हैं। जिन लोगों ने कुकृत को अंजाम दिया है।

सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और समाजवादी पार्टी उनके कुकृत्यों को छिपाने के लिए तरह तरह के बयान जारी कर रही है। वहाँ के जो सांसद हैं वहाँ के जो माननीय विधायक हैं, आपस में लड़ रहे हैं, युद्ध कर रहे हैं और संभल की जनता।उनके आपस के युद्ध के कारण पिस रही है। संभल में जो घटना घटी है उसकी निष्पक्ष जांच हो रही है। न्यायिक जांच भी हो रही है और हर स्थिति में लोगों को न्याय मिले ये हमारी प्रतिबद्धता है। वहाँ लाइन ऑर्डर मेंटेन रहेगा।ये हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाज़त किसी को भी नहीं है।

संभल में जो घटना घटी, वो सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने की

यादव जी को पहले अपनी समाजवादी पार्टी को संभलना चाहिए। इसके बाद संभल को देखना चाहिए। संभल में और आसपास के जीस ढंग से उनकी पार्टी के सांसद, विधायक आपस में लड़ रहे हैं। संभल की घटना पर अपनी विचार व्यक्त करने के बजाय अपनी पहले पार्टी को संभाले और संभल में जो घटना घटी है वो सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने की है। जो अपराधी हैं संभल के, वो सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है।


अखिलेश यादव जी अभी तक जो उपचुनाव में हार मिली है, उससे उबर नहीं पाए हैं और इससे चेहरा छुपाने के लिए मुँह छुपाने के लिए तरह तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हर स्थिति में संभल में हम कानून के राज़ को मेंटेन करेंगे और।अपराधियों पर अंकुश इसी प्रकार जारी रहेगा। यहाँ भी जो कानून के तहत जो व्यवस्था है उसको हम मेंटेन करेंगे। हर स्थित में लाइन ऑर्डर को हम मेंटेन।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story