TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indian Railways: यात्रीगण कृपया धयान दें! वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस कैंसिल, जानिए वजह?

Indian Railways: उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि परिचालन कारणों से 13 जनवरी 2024 को 22415/22416 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।

Jugul Kishor
Published on: 13 Jan 2024 8:19 AM IST (Updated on: 13 Jan 2024 10:40 AM IST)
Vande Bharat Express
X

Vande Bharat Express (Social Media)

Indian Railways: वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी से दिल्ली यात्रा करने वालों के लिए यात्रियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने वाराणसी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आक आज यानी शनिवार (13 जनवरी) को कैंसिल कर दिया है। भारतीय रेलवे ने बताया है कि ऑपरेशन कारणों के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है।

उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों से 13 जनवरी 2024 को 22415/22416 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। उन्होने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस को केवल एक दिन लिए कैंसिल किया है। रविवार से यह अपने निर्धारित समय से चलेगी।

सप्ताह में 6 दिन चलती है ट्रेन

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में पूरे 6 दिन चलती है। वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन वाराणसी से प्रात: सुबह 6 बजे प्रस्थान करती है। इसी दिन यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नई दिल्ली पहुंचती। वापसी में 22416 नई दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 11.05 बजे वाराणसी पहुंचती है।

वंदे भारत ट्रेन में मिलती हैं ये

उत्तर रेलवे ने ट्रेन में दी जाने वाली बेहतर यात्री सुविधाओं पर जोर दिया है। इसके तहत ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली और बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा आलीशान इंटीरियर, टच- फ्री सुविधाओं के साथ बायो- वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, पर्सनलाइज टच-आधारित रीडिंग रोशनी जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। बता दें कि वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी 2019 को किया था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story