×

Varanasi News: "टीबी हारेगा, भारत जीतेगा" बरेका में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Varanasi News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, "टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन सही जानकारी, समय पर इलाज और समाज में जागरूकता फैलाकर इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 22 March 2025 3:35 PM IST
Varanasi News: टीबी हारेगा, भारत जीतेगा बरेका में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
X

टीबी हारेगा, भारत जीतेगा" बरेका में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन    (photo: social media )

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना ने 100 दिवसीय "टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान" के तहत एक प्रभावशाली टीबी रोकथाम एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। साउथ ईस्टर्न रेलवे सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड टीम के सहयोग से लोको असेंबली शॉप में आयोजित इस कार्यक्रम में टीबी के लक्षण, कारण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया, जिससे आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के महत्व को उजागर किया गया। बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्यगण के साथ ही अनेकों बरेका कर्मी भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी बने।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, "टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन सही जानकारी, समय पर इलाज और समाज में जागरूकता फैलाकर इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। भारत सरकार और रेलवे प्रशासन ‘टीबी मुक्त भारत’ के लक्ष्य को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इस दिशा में आज का यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।"

टीबी और सीपीआर का मॉक ड्रिल प्रदर्शन

दक्षिण पूर्व रेलवे सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड की ओर से नंदू जाना द्वारा टीबी और सीपीआर का मॉक ड्रिल प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, मंडल कमांडर पी. मंडल, एंबुलेंस अधिकारी बलाई राय चौधरी, वरिष्ठ प्राथमिकी उपचारक चेतन कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।


इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य विद्युत इंजीनियर एम.के. सिंह, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के मंडल कमांडर पीयूष मिंज, एंबुलेंस अधिकारी अधिकारी एवं सदस्य, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव एवं सदस्यगण संजय कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारीगण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन मरीना मैरियन द्वारा किया गया, जबकि जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story