TRENDING TAGS :
varanasi News: रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे पीएसी जवानों ने निभाया 'मानवता का धर्म', प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला की बचाई जान
varanasi News: रेलवे स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों की असल जिम्मेदारी प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना होता है। ऐसे में कई बार पुलिसकर्मी कई ऐसे करतब कर जाते हैं जो मानवता की एक नई मिसाल कायम करते हैं।
varanasi News: रेलवे स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों की असल जिम्मेदारी प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना होता है। ऐसे में कई बार पुलिसकर्मी कई ऐसे करतब कर जाते हैं जो मानवता की एक नई मिसाल कायम करते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को यूपी के वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने अपनी सूझबूझ और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फसी एक महिला की जान बचा ली। पीएसी के जवानों की ओर से किये गए इस काम ने मानवता की एक नई मिसाल कायम की है।
चलती ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी में फिसलकर नीचे गिरी महिला
दरअसल, रविवार सुबह वाराणसी के कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ पर भुल्लनपुर पीएसी 36 वाहिनी के सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव की ड्यूटी माघ मेला के चलते लगी हुई थी। इसी दौरान लखनऊ जाने के लिए महजबीन बानो नामक एक महिला ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। महजबीन के चढ़ते हुए ट्रेन चल दी थी, जिससे उनका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गईं।
पीएसी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बचाई महिला की जान
बताया जाता है कि जैसे ही महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फसी, उसी दौरान ट्रेन चलने लगी। इस घटना से प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। शोर की आवाज कानों में पड़ते ही ड्यूटी पर लगे पीएसी जवान गौरव कुमार यादव और रोहित यादव ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और आनन फानन में महिला को बाहर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई। ये पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।