TRENDING TAGS :
Varanasi News: पेयजल को लेकर अनोखा प्रदर्शन ग्रामीणों ने बजाया खाली मटका और बाल्टी
Varanasi News: अहरौरा, राजगढ़ विकास खंड के भगौतीदेई गांव के नई बस्ती के ग्रामीणों ने तय किया है कि वे परिवार सहित अपने दरवाजों पर खड़े होकर ' मुख्यमंत्री जी सुन लो पुकार, पेय जल दे दो सरकार' प्रदर्शन करेंगे।
Villagers played empty pots and buckets to protest for drinking water (Photo: Social Media)
Varanasi News: अहरौरा, राजगढ़ विकास खंड के भगौतीदेई गांव के नई बस्ती के ग्रामीणों ने तय किया है कि वे परिवार सहित अपने दरवाजों पर खड़े होकर खाली बाल्टी, भगोना, लोटा, मटका बजायेंगे और आर्तनाद करते हुए " मुख्यमंत्री जी सुन लो पुकार, पेय जल दे दो सरकार" कहते हुए अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
यहां के दलित बस्ती के लिए पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। यहां के लोगों ने खाली मटका और बाल्टी बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, महेंद्र राठौर भी आ गए है। स्थानीय लोगों ने कहा कि "हर घर नल जल योजना के तहत दो साल पहले ही कनेक्शन हो गया है परंतु आजतक टोंटी से पानी नहीं आया है। पेयजल जल्द दिया जाए 8 साल की योगी सरकार ने हमें मुलभूत सुविधाएं भी नहीं दी हैं।"
पेयजल को लेकर अनोखा प्रदर्शन
यहां के स्थानीय लोगों ने जन आंदोलन शुरू किया हैं,जिसके समर्थन में अब सामाजिक कार्यकर्ता भी आ गए है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने इनके प्रदर्शन की फोटो ट्वीट करते हुए इन्हें पेय जल दिए जाने की वकालत की है। यहां के लोगों ने अपने घरों के बाहर मंगलवार को खाली मटकी और बाल्टी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है और पेय जल नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद किया हैं।
पेयजल को लेकर अनोखा प्रदर्शन
पेयजल नहीं तो वोट नहीं, न भीख मांग रहे न दान मांग रहे हम करदाता अपना अधिकार मांग रहे. 8 वर्षों की असफल योगी सरकार हर घर नल जल का पेयजल घर-घर तक नहीं पहुंचा सकी है। झूठ बोलो राज करो भारतीय झूठ पार्टी।"-राजकुमार गुप्ता ट्वीट लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। इन्होंने मटके और बाल्टी आदि बजाते हुए अपना विरोध दर्ज किया. लोगों का कहना है कि "हमारे बस्ती में काफी समय से पानी की समस्या है। दूसरी ओर ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, हर घर नल जल की बात कहता है लेकिन उसके लिए ये संघर्ष कर रहे हैं।"
पेयजल को लेकर अनोखा प्रदर्शन
न ही शासन और न प्रशासन सुन रहा: वहीं, शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित हो रहे सभी बस्ती वासी, नागरिकों ने जल सम्बन्धी मांग को लेकर नारा लगाया है, जिसमें आगामी चुनावों में राजनेताओं को भी कहा गया है कि 'पेयजल नहीं तो वोट नहीं' दिया जाएगा. इस दौरान महेंद्र राठौर, राजकुमार गुप्ता, अनीता, मंजु, फूलपत्ती, सरिता, सीमा, रामनरेश आदि लोग शामिल थे।