×

Kariya Marad Gor Mehraru: यश कुमार और सपना चौहान की 'करिया मरद - गोर मेहरारू' का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज

Kariya Marad Gor Mehraru: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार और अभिनेत्री सपना चौहान की आगामी फिल्म "करिया मरद - गोर मेहरारू" का पहला लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 1 April 2025 6:17 PM IST
Entertainment News
X

Kariya Marad Gor Mehraru (Photo: Social Media)

Entertainment News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार और अभिनेत्री सपना चौहान की आगामी फिल्म "करिया मरद - गोर मेहरारू" का पहला लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक अनोखी कहानी पेश की जाएगी, जहां यश कुमार एक काले रंग के पति की भूमिका में हैं जबकि सपना चौहान एक गोरी महिला के किरदार में नजर आएंगी। यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे अनोखे अंदाज में यश कुमार लेकर आ रहे हैं।

फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा कर रही

अनोखी कॉन्सेप्ट वाली इस फिल्म को निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का जल्द ही रिलीज होगा। इस फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा कर रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद यश कुमार ने कहा, "यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई पहल है। हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और दर्शकों से उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे।" उन्होंने अपने फैंस से फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा।

वहीं, फिल्म की अभिनेत्री सपना चौहान ने कहा, "फिल्म का लुक देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी धमाकेदार होने वाली है। मैंने पहली बार ऐसी भूमिका निभाई है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।" निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने बताया, "हमने इस फिल्म के जरिए समाज में फैले रंगभेद के मुद्दे को हास्य के साथ पेश किया है। यह न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि समाज को एक संदेश भी देगी।" वहीं, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे खूब सराहा।

ये होंगे शामिल

कई यूजर्स ने इसे भोजपुरी सिनेमा का नया ट्रेंड सेटर बताया। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में यश कुमार और सपना चौहान के अलावा सबा खान, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, अनिता रावत, प्रिया शुक्ला, प्रिया वर्मा, नीटू यादव, आर्यन गुप्ता, विमलेश वर्मा और शाहिद शम्स भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story