×

यूपी पुलिस के चर्चे इटली तक, महिला पत्रकार ने बनारस पुलिस को सुनाई खरी-खोटी

वाराणसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मारीनो ने वाराणसी में गोद लिए गए अपने बेटे राम की पत्नी की शिकायत करते हुए ये ट्वीट किया है। मारीनो का कहना है कि वाराणसी पुलिस और उच्चाधिकारियों की कार्यशैली बेहद खराब हैं। फ्रांसेस्का ने अपने ट्विटर में बताया की वाराणसी के एक परिवार के दो बच्चे राम और संध्या को उसने गोद लिया था।

SK Gautam
Published on: 27 Jun 2019 6:01 PM IST
यूपी पुलिस के चर्चे इटली तक, महिला पत्रकार ने बनारस पुलिस को सुनाई खरी-खोटी
X

वाराणसी: इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मारीनो ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से वाराणसी में उसके बेटे को परेशान कर रहे ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फ्रांसेस्का का कहना है कि उसके बेटे राम को उसकी पत्नी के परिवार वाले लगातार उत्पीड़ित कर रहे हैं और इसमें वाराणसी पुलिस भी कोई सहयोग नही कर रही। वाराणसी एसएसपी को भी टैग किया है। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बेटे राम के ससुराल वाले लगातार परेशान कर उससे दो लाख रुपये मांग रहे इन रुपयों को लेने के बाद ही वो पत्नी को तलाक देने की बात कर रहे।

ये भी देखें : जापान में पीएम मोदी के भाषण के बाद लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

वाराणसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मारीनो ने वाराणसी में गोद लिए गए अपने बेटे राम की पत्नी की शिकायत करते हुए ये ट्वीट किया है। मारीनो का कहना है कि वाराणसी पुलिस और उच्चाधिकारियों की कार्यशैली बेहद खराब हैं। फ्रांसेस्का ने अपने ट्विटर में बताया की वाराणसी के एक परिवार के दो बच्चे राम और संध्या को उसने गोद लिया था।

जिन्हें वो इटली ले आईं। कुछ समय पहले राम ने बनारस में ही शादी की। जिसके बाद उसकी पत्नी ने इटली जाने से मना कर दिया। बाद में उसका परिवार दो लाख रुपए लेकर तलाक देने की बात कहने लगा लेकिन बाद में उससे भी इनकार कर दिया। उसके बेटे राम को लगातार परेशान किया जा रहा है ।

ये भी देखें : लॉन्च हुई ‘MG Hector’ जानें कौन सा वेरिएंट है आपके लिए बेहतर

पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

भेलूपुर थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस राम की कोई मदद नहीं कर रही। इस पूरे मामले पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि ऐसा मामला ट्विटर के माध्यम से उनकी जानकारी में आया है । जिसको लेकर उन्होंने भेलूपुर सीओ से भी बात कि है मगर जिसके बारे में शिकायत की जा रही है उस परिवार की तरफ से अभी तक कोई सूचना नही आई हैं फिर भी हम इस पूरे मामले पर जांच कर रहे हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story