×

चापलूसी की राजनीति का हिस्सा नहीं हैं वरुण गांधी, ना ही वहां उनका कोई स्थान

Manali Rastogi
Published on: 31 Oct 2018 10:01 AM IST
चापलूसी की राजनीति का हिस्सा नहीं हैं वरुण गांधी, ना ही वहां उनका कोई स्थान
X

सुल्तानपुर: अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि चापलूसी की राजनीति का न तो मैं हिस्सा हूं न तो वहां मेरा कोई स्थान है। जहां मैं बड़ा-तू बड़ा की राजनीति है,अपना फायदा देखने की प्रवृत्ति है,वह कोई राजनीति नहीं। सांसद ने यहां गरीबों के कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनमोहन, सोनिया, राहुल ने श्रद्धांजलि दी

सांसद वरुण गांधी ने यहां समर्थकों और नेताओं के सदाचार का पाठ पढ़ाया।उन्होंने कहा कि जनसेवा का असली मकसद अपनी इच्छाओं को सीमित कर जरूरतमंदों की सेवा होनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने आज की राजनीति और नेताओं को आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: CM व गवर्नर ने सरदार पटेल की जयंती पर किया माल्यार्पण

उन्होंने कहा कि जिस राजनीति में नफा नुकसान है, जहां मैं बड़ा-तू बड़ा की राजनीति है,अपना फायदा देखने की प्रवृत्ति है,वह कोई राजनीति नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा का क्षेत्र है जिसमें हम दूसरों का भला करने के प्रयास में रहते हैं। वरुण गांधी के ने कहा कि मैं स्वार्थ की राजनीति का ना तो हिस्सा हूं, ना भरोसा करता हूं,ना मेरा वहां कोई स्थान है।

यह भी पढ़ें: पुण्यतिथि स्पेशल: इंदिरा गांधी के वो तीन फैसले, जिसने बदल कर रख दिया पूरे देश को

चापलूसों की नहीं करता कद्र सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैं चापलूसों की राजनीति में भरोसा नहीं करता हूं।उन्होंने आक्षेप करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं किसी भी चापलूस को अपने संसदीय क्षेत्र में अहमियत नहीं देता हूं। लोग सोचते हैं कि मैं चापलूसों को आगे बढ़ाऊंगा, लेकिन ऐसा ना हुआ है और ना कभी होगा।जब कंबल लेकर भागने लगे ग्रामीण

जनसभा के बाद कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू होते ही कई ग्रामीण एक से अधिक कंबल लेकर भागने लगे।पुलिस को सक्रिय किया गया और साथ में भाजपा पदाधिकारियों ने एक से अधिक कंबल लिए लोगों से बाकी कंबल जमा कराए।बाद में इसे गरीबों में बांटा गया, हालांकि इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story