TRENDING TAGS :
वरुण गांधी ने अपनी सरकार पर कसा तंज, बोले- अस्पतालों में मरीजों की हालत बद से बदतर
बीजेपी अध्यक्ष के संग यूपी के मुख्यमंत्री शनिवार (20 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को संबोधित किया। उससे ठीक पहले यहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं ज़िले के सांसद वरुण गांधी ने देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर अपने शब्दों का बाण छोड़ा।
सुल्तानपुर: वरुण गांधी शनिवार (20 जनवरी) को सुल्तानपुर डिस्ट्रिक हॉस्पिटल कैंपस में अपने सांसद निधि से बनी न्यू इमरजेंसी विंग का उद्घाटन करने पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं ज़िले के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा।
वरुण गांधी ने तंज भरे शब्दों में कहा कि जिस देश में स्वास्थ्य पर केवल 2% जीडीपी का बजट खर्च होता है, उस देश का भविष्य कभी ठीक नहीं हो सकता। उन्होंंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश का ऐसा भविष्य चाहता हूं कि GDP का 10% शिक्षा के क्षेत्र में, 10% स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च हो। तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा।
वरुण ने बताया कि पिछले अगस्त में गोरखपुर बीआरडी हॉस्पिटल में 63 बच्चों की मौत पर तंज कसते हुए कहा कि 'जब गोरखपुर कांड हुआ तो मैंने अपनी आत्मा से एक प्रश्न पूछा के अब इस चीज़ का तोड़ क्या हो सकता है? मैंने सोचा कि 16 लाख लोगों ने अपनी रक्षा और बेहतरी के लिए मुझे जो जिम्मेदारी दी है पहले मैं उनको निभाऊं और बाद में कुछ और सोचे।'
देश-प्रदेश की सरकार पर तंज
वरुण ने देश-प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुल्तानपुर जिला अस्पताल या मैं सुल्तानपुर को क्यों दोष दूं, उनका कहना है कि जिला अस्पतालों की हालत बद से बदतर है। अस्पतालों में दो-दो मां 1 बिस्तर पर एक साथ बच्चें को जन्म दे रही। करीब 1 लाख 35 हज़ार लोग ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (AIIMS) जाते हैं, लेकिन भर्ती मात्र 28 हज़ार लोग होते हैं। उन्होंने कहा कि SGPGI का भी कुछ यही हाल है। 50% लोग पैसे और दवाईयों के अभाव में छूटने के बाद एक साल के अंदर खत्म हो जाते हैं।
हम लोग IAS-IPS-IFS बनाते हैं क्या हमारे देश में एक इंडियन मेडिकल सर्विस भी बनेगी? हमारे देश में इस समय 2 लाख डॉक्टर बेरोज़गार हैं, 50% लोग अपना बेसिक मेडिकल एजुकेशन लेने के बाद MD तक नहीं पहुंच पाते