×

मदरसों को अंडरवर्ल्ड से जोड़ना मीडिया की सुर्खियां बटोरने का तरीका: उलेमा

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा एक बार फिर विवादास्पद ब्यान देकर मदरसों को निशाना बनाए जाने पर देवबंदी उलेमा ने कड़ी नाराजगी जताई है। उलेमा ने कहा कि वसीम रिजवी के बयानों का सुन्नी ही नहीं शिया उलेमा भी विरोध कर रहे हैं।

tiwarishalini
Published on: 16 Jan 2018 10:04 AM IST
मदरसों को अंडरवर्ल्ड से जोड़ना मीडिया की सुर्खियां बटोरने का तरीका: उलेमा
X

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर मदरसों को निशाना बनाए जाने पर देवबंदी उलेमा ने कड़ी नाराजगी जताई है। उलेमा ने कहा कि वसीम रिजवी के बयानों का सुन्नी ही नहीं शिया उलेमा भी विरोध कर रहे हैं। जिससे साबित होता है कि रिजवी के आरोप बेबुनियाद हैं और वह सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए अंट -शंट बयानबाजी कर रहे हैं।

क्या बोले वसीम रिजवी?

- शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर मदरसों के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि कुछ मदरसों के मुल्लाओं के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। इसकी सख्त से सख्त जांच होनी चाहिए।

- रिजवी के इस बयान पर दारुल उलूम देवबंद के पूर्व नायब मोहतमिम एवं जमीयत उलेमा ए हिंद (महमूद गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी उस्मान मंसूरपुरी ने कहा कि मदरसे खुली किताब हैं और शांति, भाईचारे का पाठ पढ़ाते हुए अमन पसंद नागरिक पैदा कर रहे हैं।

- उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। रिजवी के मदरसों के खिलाफ बयान की खुद भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी निंदा कर चुके हैं।

दारुल उलूम वक्फ के शेखुल हदीस एवं तंजीम उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अहमद खिजर शाम मसूदी ने मदरसों को अंडरवर्ल्ड से जोड़े जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वसीम रिजवी के बयान से उनकी मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका बयान इस कदर बचकाना हैं कि उसके बयानों की सिर्फ सुन्नी उलेमा ही नहीं बल्कि शिया उलेमा भी खुली मुखालफत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस्लाम मुखालिफ ताकतें मदरसों पर इल्जाम तो बहुत लगाती हैं लेकिन आज तक किसी भी इलजाम को साबित नहीं कर पाई हैं। वहां इंसान बनने की शिक्षा दी जाती है और कोई भी इंसान इंसानियत के खिलाफ बात नहीं कर सकता। उन्होंने वसीम रिजवी द्वारा बार बार मदरसों के खिलाफ बयानबाजी करने को दिमागी दिवालियपन का नतीजा करार दिया है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story