×

वसुंधरा ने वाराणसी में किए बाबा के दर्शन, बैठक में पहुंची इलाहाबाद

Sanjay Bhatnagar
Published on: 12 Jun 2016 2:49 PM IST
वसुंधरा ने वाराणसी में किए बाबा के दर्शन, बैठक में पहुंची इलाहाबाद
X

वाराणसीः रविवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। वसुंधरा राजे इलाहाबाद में हो रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आई हैं।

vasu4 काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर (फाइल फोटो)

बाबा के दर्शन

-रविवार सुबह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया राजे वाराणसी पहुंचीं।

-बीजेपी के दूसरे नेताओं की तरह उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका।

-इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वसुंधरा राजे सीधे काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव बाबा के दर्शन-पूजन के लिए गईं।

-उन्होंने विश्वनाथ दरबार में पूजन अर्चन के बाद मां अन्नपूर्णा के भी दर्शन किये।

-वसुंधरा राजे मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भी जाएंगी।

v1 बाबा के दर्शन करने जातीं वसुंधरा राजे

-वसुंधरा राजे से पहले भी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आते रहे हैं।

-वह इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आई हैं।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story