TRENDING TAGS :
UP में अखिलेश सरकार ने वैट में की कटौती, सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
लखनऊ: अखिलेश सरकार ने यूपी में पिछले 4 सालों में पहली बार पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल 1.56 रुपए और डीजल 1.41 रुपए सस्ता हो गया है। प्रदेश में पेट्रोल अब 61.47 और डीजल 48.66 रुपए लीटर मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने यह फैसला केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया है। बता दें कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा था। जिसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों को कम किया जाए।
Next Story