×

Lucknow News: अवध अग्निहोत्र संघ के सहयोग से संपन्न हुआ वैदिक अग्निहोत्र यज्ञ

Lucknow News: अवध अग्निहोत्र संघ (AAS) द्वारा हज़रतगंज में हनुमंत धाम, नए हनुमान जी मंदिर के पावन प्रांगण में मासिक अग्निहोत्र श्रृंखला के तहत सामूहिक वैदिक यज्ञ अग्निहोत्र संपन्न हुआ।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 March 2023 8:54 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Pic: Newstrack)

Lucknow News: अवध अग्निहोत्र संघ (AAS) द्वारा हज़रतगंज में हनुमंत धाम, नए हनुमान जी मंदिर के पावन प्रांगण में मासिक अग्निहोत्र श्रृंखला के तहत सामूहिक वैदिक यज्ञ अग्निहोत्र संपन्न हुआ। इसमें 11 पात्रों में अग्निहोत्र-कर्ताओं ने स्वयं अग्निहोत्र करके इसके महत्व को, मंदिर में पधारे श्रद्धालु भक्तों तक पहुंचाया। आपको बता दें कि 1963 में पहली बार सूक्ष्म अग्निहोत्र यज्ञ की इस प्रामाणिक अनुभूत विधि की शुरुआत माधव पोतदार (साहिब जी ) ने बैरागढ़ भोपाल में शिवरात्रि के दिन की थी, जिसके असीमित लाभ न केवल यज्ञकर्ता को बल्कि उनके परिवार, समाज और इस पूरी सृष्टि को प्राप्त होते हैं। अग्निहोत्र एक ऐसा सूक्ष्म यज्ञ है जिस पर बहुत कम खर्च में असीमित लाभ मिलता है।

अप्रैल में होगा सामूहिक अग्निहोत्र यज्ञ

वस्तुतः ये परमपिता परमेश्वर के प्रति कृतज्ञता या धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए, प्रतिदिन सूर्योदय और सूर्यास्त के निश्चित समय पर गाय के घी से मिश्रित दो चुटकी साबुत चावल अक्षत को गाय के कंडों पर अग्नि प्रज्वलित कर आहुति देकर किया जाता है, जो शारीरिक मानसिक और तमाम प्रकार की विषाणु जनित बीमारियों को वातावरण से शीघ्र मिटाने में समर्थ है। वैज्ञानिकों ने भी इसे सिद्ध किया है। सामूहिक अग्निहोत्र यज्ञ, उन्नाव से पधारे सतीश गुप्ता के निर्देशन में, विजय अग्निहोत्री, प्रदीप दीक्षित, डॉ.निशिकांत मिश्र, एवम अतिथियों आदि के प्रतिभाग से सफल रहा। आगामी अप्रैल माह में सामूहिक अग्निहोत्र अलीगंज हनुमान मंदिर में 09 अप्रैल को किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। ताकि अधिकाधिक जन इससे लाभ उठाएं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story