TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vegetables Price Today: सब्जियों के दामों में फिर उतार-चढ़ाव, यहां जाने क्या है आज का मंडी भाव

Vegetables Price Today: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई बढ़ने के कारण लोग सब्जी की खरीदारी करने में काफी विचार करने लगते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 17 Jun 2022 9:32 AM IST (Updated on: 17 Jun 2022 9:33 AM IST)
Vegetables Price Today: सब्जियों के दामों में फिर उतार-चढ़ाव, यहां जाने क्या है आज का मंडी भाव
X

UP Vegetables Price Today : उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते अब बारिश के मौसम में कई सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने वाले हैं। ऐसे में सबसे पहले टमाटर और नींबू के बढ़ते दाम लोगों के होश उड़ा देंगे। सब्जी खरीदने के लिए निकले लोगों अब पहले समय की अपेक्षा दो गुना रूपया रखकर निकलना पड़ता है। इस कदर बढ़ती महंगाई ने बजट को हिला कर रख दिया है। इस दौरान सभी सब्जियों के दामों में 30 से 50% तक की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों सब्जी(Mandi Ka Bhav) के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई बढ़ने के कारण लोग सब्जी की खरीदारी करने में काफी विचार करने लगते हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आलू रिटेल प्राइस में 40 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रहा है। वहीं कानपुर की बात करें तो यहां भी आलू 40 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रहा है। पूर्वांचल ले गोरखपुर में भी सब्जी के दाम काफी बढ़े हुए हैं। गोरखपुर में टमाटर का रिटेल प्राइस 70 रुपए प्रति किलो में आस पास बना है।

लखनऊ में प्रतिकिलो सब्जियों के दाम

सब्जी मार्केट प्राइस रिटेल प्राइस मॉल प्राइस

आलू 30 रुपये 40-42 रुपये 40-52 रुपये

टमाटर 51 रुपये 59-65 रुपये 61-84 रुपये

गोभी 45 रुपये 50-61 रुपये 55-79 रुपये

प्याज 20 रुपये 20-24 रुपये 20-31 रुपये

छोटा प्याज 25 रुपये 30-36 रुपये 31-46 रुपये

हरा मिर्च 42 रुपये 45-53 रुपये 50-69 रुपये

करेला 40 रुपये 46-51 रुपये 48-66 रुपये

भिंडी 37 रुपये 43-47 रुपये 44-61 रुपये

गोरखपुर में प्रतिकिलो सब्जियों के दाम

सब्जी मार्केट प्राइस रिटेल प्राइस मॉल प्राइस

आलू 32 रुपये 35-42 रुपये 40-54 रुपये

टमाटर 53 रुपये 65-71 रुपये 67-92 रुपये

गोभी 25 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपये

बड़ा प्याज 20 रुपये 24-27 रुपये 21-35 रुपये

छोटा प्याज 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये

हरा मिर्च 34 रुपये 39-43 रुपये 41-56 रुपये

करेला 37 रुपये 43-47 रुपये 44-61 रुपये

भिंडी 44 रुपये 51-56 रुपये 53-73 रुपये

कानपुर में प्रतिकिलो सब्जियों के दाम

सब्जी मार्केट प्राइस रिटेल प्राइस मॉल प्राइस

आलू 25 रुपये 32-36 रुपये 34-46 रुपये

टमाटर 52 रुपये 60-66 रुपये 62-86 रुपये

गोभी 24 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपये

बड़ा प्याज 18 रुपये 21-23 रुपये 22-30 रुपये

छोटा प्याज 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये

हरा मिर्च 38 रुपये 44-48 रुपये 46-63 रुपये

करेला 35 रुपये 40-44 रुपये 42-58 रुपये

भिंडी 38 रुपये 44-48 रुपये 46-63 रुपये



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story