TRENDING TAGS :
CM अखिलेश ने कानपुर मेट्रो का किया शिलान्यास, वेंकैया-जोशी भी मंच पर मौजूद
कानपुरः यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर में मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंच पर उनके साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि मंत्रालय ने अभी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी ही नहीं दी है। नियम ये कहता है कि मंजूरी के बगैर किसी प्रोजेक्ट के शिलान्यास में संबंधित मंत्रालय के मंत्री को शामिल नहीं होना चाहिए।
मंजूरी में लग सकता है वक्त
यूपी सरकार ने कानपुर मेट्रो की डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तो पहले ही शहरी विकास मंत्रालय को भेज दी थी, लेकिन इस पर वेंकैया के मंत्रालय को कई और मंत्रालयों से राय लेनी होगी। ऐसे में प्रोजेक्ट की मंजूरी में अभी काफी वक्त लग सकता है। बावजूद इसके शिलान्यास भी हो रहा है और वेंकैया इसमें शामिल भी होने जा रहे हैं। जबकि, आम तौर पर मंत्री मंजूर न हुए प्रोजेक्ट से जुड़े प्रोग्राम में नहीं जाते हैं।
मंजूरी की क्या है प्रक्रिया
इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी की प्रक्रिया आसान नहीं है। शहरी विकास मंत्रालय कई अन्य मंत्रालयों से राय लेता है। फिर पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड के लिए प्रस्ताव बनता है। बोर्ड की बैठक से पहले अफसर चर्चा करते हैं। उसके बाद बोर्ड में प्रस्ताव आता है। कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट 13 हजार करोड़ का है। ऐसे में कैबिनेट के पास बोर्ड नोट भेजेगा। कैबिनेट से मंजूरी के बाद ही मेट्रो का निर्माण शुरू हो सकेगा।
सपा का राजनीतिक कदम
दरअसल, वेंकैया को बुलाने का फैसला सपा का राजनीतिक कदम है। लखनऊ मेट्रो के शिलान्यास में यहां से सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को न्योता नहीं भेजा गया था। बाद में लखनऊ मेट्रो के प्रोजेक्ट को मंजूरी लंबे समय तक केंद्र में अटकी रही। इस बार यूपी सरकार ने वेंकैया और कानपुर के बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी को बुलाया है। उसे शायद उम्मीद है कि ऐसे में प्रोजेक्ट को केंद्र से जल्दी मंजूरी मिल जाएगी।