×

Hardoi Nikay Chunav: निकाय चुनावों को लेकर सक्रिय हुई पुलिस, शस्त्र लाइसेंस के हो रहे सत्यापन

Hardoi News: पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एसपी ने निकाय चुनाव को लेकर जोनल, सेक्टर व थाना पुलिस मोबाइल टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Dec 2022 6:15 AM GMT
Agra Mayor News
X

Agra Mayor News (Image: Social Media)

Hardoi News: निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। एसपी राजेश द्विवेदी, एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी ने पिहानी के अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर बनाये हुए है। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने अधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए आश्वस्त किया है।

नगर निकाय चुनाव की अभी तक भले ही अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एसपी राजेश द्विवेदी ने पिहानी कोतवाली में निकाय चुनाव को लेकर जोनल, सेक्टर व थाना पुलिस मोबाइल टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं।

तीन सौ लोगों पर चालानी रिपोर्ट भेजकर पाबंद करने की कार्रवाई

सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पिहानी पुलिस द्वारा अभी तक 8 गैर जमानती वारंटी, 450 लीटर अवैध शराब बरामद, 13वारंटी ,6 वांछित, तीन तमंचे के साथ गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीन सौ लोगों पर चालानी रिपोर्ट भेजकर पाबंद करने की कार्रवाई की गई। 25 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 110जी की कार्रवाई की गई।

194 शस्त्र के हुए सत्यापन

वहीं एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह शस्त्र लाइसेंस धारकों में 194 शस्त्रों का सत्यापन कराया जा चुका है। इनमें सुरक्षा की दृष्टि से अब तक कुल पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व सर्राफा बाजार में 25 शस्त्र धारकों छूट के लिए चिह्नित किया गया है। 65 शस्त्र धारक कस्बे के बाहर निवास कर रहे हैं। 48 शास्त्र धारको ने अपना शस्त्र दुकानों पर जमा करा दिया है।

एडिशनल एसपी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस मोबाइल 3, सेक्टर पुलिस मोबाइल 13, थाना मोबाइल 4, कलस्टर मोबाइल 2, सर्किल रिजर्व 1, क्यूआरटी 2, कसबे मे करावा तिराहा, गोपामऊ चुंगी, शाहबाद तिराहा ,बस स्टैंड समेत अंदर 12 बैरियर व पिकेट बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान इन सभी मोबाइलों, क्यूआरटी, बैरियर व पिकेट आदि पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story