×

Lucknow News: VHP केंद्रीय संगठन महामंत्री बोले- हर गांव में मनाएं रामोत्सव, हिंदू हित के लिए करें काम, युवाओं की भूमिका पर दिया जोर

राजधानी में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के लखनऊ विभाग की ओर से आयोजित रामोत्सव में भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों पर विशेष चर्चा की गई।

Virat Sharma
Published on: 4 April 2025 8:02 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के लखनऊ विभाग की ओर से आयोजित रामोत्सव में भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे ने राम दरबार का पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य वक्ता मिलिंद परांडे ने अपने संबोधन में भगवान राम को आदर्श बताते हुए कहा कि उनके जीवन को आत्मसात करना ही सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को वंचित वर्गों के उत्थान, सामाजिक समरसता और संस्कारों के दृढ़ीकरण के लिए सतर्क रहना आवश्यक है।

युवाओं की भूमिका पर जोर

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि भगवान श्रीराम के कर्तव्यनिष्ठ जीवन की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें उनसे समरसता, शौर्य और सरलता का आदर्श लेना चाहिए, ताकि हमारा पारिवारिक और सामाजिक जीवन सफल हो सके। मिलिंद परांडेने वीर वीरांगनाओं द्वारा धर्म और राष्ट्र की रक्षा में किए गए बलिदानों की भी सराहना की। कार्यक्रम कहा कि राम और सीता का जीवन कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, और समाज में धर्म और राष्ट्र की रक्षा, कुटुंब व्यवस्था और सामाजिक समरसता को बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं को लेनी चाहिए।

सामाजिक मुद्दों पर संजीदगी

मिलिंद परांडे ने बजरंग दल के प्रयासों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि जो लव जिहाद, धर्मांतरण और गोकशी जैसी घटनाओं के खिलाफ सेवा, सुरक्षा और संस्कार की भावना से समाज में कार्य कर रहा है। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र, प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेन्द्र विक्रम सिंह के साथ-साथ कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मंच पर प्रांत अध्यक्ष

इस विशेष मौके पर कन्हैयालाल अग्रवाल, संत भास्करानंद जी महाराज, संत रमेश आनंद पुरी जी महाराज, लखनऊ दक्षिण के जिला अध्यक्ष मनोज के साथ-साथ अन्य विशिष्ट लोग भी उपस्थित रहे। तो वहीं कार्यक्रम का संचालन लखनऊ विभाग के मंत्री योगेश ने किया।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story