×

विश्व हिन्दू परिषद नेता दिखे सपा के मंच पर, जनता से कहा- एक बार फिर इन्हें जिताएं

aman
By aman
Published on: 4 Sept 2016 5:56 PM IST
विश्व हिन्दू परिषद नेता दिखे सपा के मंच पर, जनता से कहा- एक बार फिर इन्हें जिताएं
X

संभल: विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के एक नेता ने समाजवादी पार्टी के मंच से सपा को जिताने की अपील कर दी। इससे हिन्दू संगठनों में गुस्सा भरा है। बताया जाता है कि सपा के समर्थन में बोलने वाले बीएचपी नेता का मान अजय सिंह है। वो जिला महामंत्री हैं और काफी दिनों से संगठन से जुड़े हैं। बीएचपी नेता यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद की मौजूदगी में मंच पर बैठे दिखे।

ये भी पढ़ें ...केशव प्रसाद बोले- BJP सरकार बनीं तो बुआ-भतीजे के काले कारनामों की होगी जांच

SAMBHAL

ये था घटनाक्रम :-

-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा विधायक अपने-अपने इलाकों में बूथ सम्मेलन कर रहे हैं।

-रविवार को संभल से विधायक और कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद नगर पालिका मैदान में बूथ सम्मेलन में शामिल हुए।

-इसमें जिले के आला सपा नेता भी मौजूद थे।

-कुछ देर बाद मंच से आवाज आई 'अजय शर्मा मंच पर अपना स्थान ग्रहण कर लें।'

-इसके बाद बीएचपी के जिला महामंत्री मंच पर आए और सपा को पूर्ण बहुमत से जितने की अपील की।

-इन बातों का पता जैसे ही हिन्दू संगठनों को चला वे आगबबूला हो गए।

-फिलहाल संगठन से जुड़े किसी बड़े नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें ...आजम ने घोषित किया सियासी वारिस, दूसरे बेटे अब्दुल्ला को लड़ाएंगे चुनाव



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story