×

PM के बयान पर बोले VHP नेता- मोदी को ले डूबेगा वर्ग विशेष प्रेम

By
Published on: 7 Aug 2016 3:13 PM IST
PM के बयान पर बोले VHP नेता- मोदी को ले डूबेगा वर्ग विशेष प्रेम
X

आगराः पीएम मोदी के गोरक्षकों पर दिए गए तीखे बयान के बाद हिंदूवादी संगठनों में हड़कंप मच गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विहिप नेताओं ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी अपना चोला बदल रही है।

यह भी पढ़ें... प्रधानमंत्री बोले- गैर कानूनी काम करने वाले फर्जी गोरक्षक पर आता है गुस्सा

-मोदी ने गोरक्षा के नाम पर दुकानें चलाने और गोरखघंधा करने की बात कही है।

-पीएम के इस बयान ने तमाम हिंदूवादी संगठनों को असहज कर दिया है।

-तमाम विरोधी बयानों के बावजूद एक ही दिशा में काम करने वाले संगठन खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।

-पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने कहा है कि गोरक्षा विहिप का अपना आयाम है।

-यह काम किसी के बयान से रुकने वाला नहीं है। बीजेपी सत्ता में आने के बाद चोला बदल रही है।

-ऐसा कहकर बीजेपी कुछ लोगों के वोट हासिल करना चाहती है तो आगामी चुनाव में इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

-जैसे बाजपाई सरकार को मुशर्रफ प्रेम ले डूबा था वेसे ही मोदी को नवाज शरीफ और वर्ग विशेष का प्रेम ले डूबेगा।

-मोदी दुबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाएंगे।



Next Story