×

'मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो...', बरेली में साध्वी प्राची के विवादित बोल

Sadhvi Prachi News: विहिप नेता साध्वी प्राची ने कहा कि, हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण और बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगे। बरेली में उन्होंने कई मुद्दों पर विवादित बयान दिया।

Aman Kumar Singh
Published on: 6 April 2023 10:27 PM IST (Updated on: 6 April 2023 10:41 PM IST)
मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो..., बरेली में साध्वी प्राची के विवादित बोल
X
साध्वी प्राची (Social Media)

Sadhvi Prachi News: विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने हनुमान जयंती के अवसर पर यूपी के बरेली में ऐसी बात कह दी जिससे विवाद होना तय है। दरअसल, विहिप नेता साध्वी प्राची गुरुवार (06 अप्रैल) को बरेली के सर्किट हाउस पहुंचीं थीं। साध्वी प्राची ने यहां कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसी दौरान उन्होंने मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वो हिंदू लड़कों से शादी करें, तो कई फायदे होंगे।

विश्व हिन्दू परिषद की फायरब्रांड नेता ने रामनवमी के अवसर पर बिहार और पश्चिमी बंगाल में भड़की हिंसा को मुस्लिम तुष्टिकरण से जोड़ा। उन्होंने कहा कि, बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही हैं। लेकिन, वो नहीं जानतीं कि पश्चिम बंगाल के जो हालात हैं, उनमें एक वक्त के बाद वह खुद सुरक्षित नहीं रहेंगी।'

सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण...

साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने 06 अप्रैल को कई मुद्दों पर बयान देकर हलचल मचा दी। उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के 'घर वापसी' वाले बयान पर कहा कि, 'हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण और बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगे। अब तो एक बाल से ही DNA टेस्ट हो जाता है।'

मुस्लिम महिलाओं को साध्वी का खुला ऑफर

मुस्लिम महिलाओं पर साध्वी प्राची ने कहा, 'जो बहन-बेटियां तपती धूप में 50 डिग्री तापमान में काले लिबास में वक्त काटती हैं, उनके लिए खुला ऑफर है। वह बेटियां हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे। उन्होंने कहा, वे खुशहाल जिंदगी जी सकेंगी। उन्हें न तो काले लिबास में रहना होगा और न ही तीन तलाक, हलाला झेलना पड़ेगा।'

साईं बाबा पीर-फकीर हो सकते हैं, भगवान नहीं

साध्वी प्राची के बोल यहीं नहीं रुके। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 'साईं बाबा' पर दिए बयान का समर्थन किया। साध्वी ने कहा कि, 'साईं बाबा पीर-फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र शास्त्री ने साईं को लेकर बिल्कुल सही बयान दिया।'

ममता-नीतीश मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रहे

रामनवमी के अवसर पर बिहार (Bihar Violence) और पश्चिमी बंगाल (West Bengal Violence) में हुई हिंसा पर साध्वी प्राची ने कहा, 'ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रहीं हैं। वो नहीं जानतीं कि बंगाल के जो हालात हैं, उनमें एक वक्त वह खुद सुरक्षित नहीं रहेंगी।' साध्वी ने बिहार में हिंसा पर कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) रोजा-इफ्तार में खजूर खा रहे हैं। दोनों ही राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान पर साध्वी प्राची ने कहा, पथराव हमेशा हिंदुओं या सैनिकों पर ही होता है। ममता बताएं कि किसी और समुदाय के यहां पथराव हुआ है?



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story