Noida News: हैकथॉन में आज आएंगे उप राष्ट्रपति, 22 देशों के अफ्रीकी छात्रों को करेंगे संबोधित, देख कर निकले रूट मैप

Noida News: उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से लेकर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय तक पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।

Sarita Jain
Published on: 25 Nov 2022 4:54 AM GMT
Vice President jagdeep dhankhar
X

Vice President Jagdeep Dhankhar (Photo: social media )

Noida News: ग्रेनो स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में सुबह साढ़े बजे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यूनिस्को इंडिया अफ्रीका हैकथॉन में भारतीय अफ्रीकन छात्रों को संबोधित करेंगे। उनके दौरे के समय कई रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की तैयारी पूरी कर ली है।

उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से लेकर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय तक पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। उनके आवागमन के दौरान किसी भी भारी वाहन को नोएडा बॉर्डर से एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेटर नोएडा नहीं जाने दिया जाएगा। उनके एक्सप्रेसवे के पास पहुंचने पर ही कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। वहीं, आपातकालीन वाहनों पर यह यातायात डायवर्जन लागू नहीं होगा।

यातायात पुलिस के अनुसार उप राष्ट्रपति के आगमन पर डायवर्जन के दौरान चिल्ला रेड लाइट और डीएनडी से मार्ग से जीबीयू जाने पर गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक गुजर सकते हैं।

वाहन चालक इन मार्ग से होकर जाएंगे

डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो से जाने वाले यातायात रजनीगंधा चौक से स्टेडियम, सेक्टर-18, सेक्टर 37 होकर गुजरेंगे।

चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो जाने वाले सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37 से निकलेंगे।

गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेसवे से ग्रेनो जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर जाएंगे।

रजनीगंधा चौक से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो जाने वाले यातायात रजनीगंधा से सेक्टर-18, सेक्टर 37 होकर ग्रेनो जाएंगे।

एलिवेटिड मार्ग से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

सेक्टर-37 से एक्सप्रेसवे से ग्रेनो जाने वाले वाहन सेक्टर-44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा।

जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वांइट से एक्सप्रेसवे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story