×

Vice President in Ayodhya: वेंकैया नायडू ने किये राम लला के दर्शन, विजिटर्स बुक में लिखा-धन्य हुआ जीवन

Vice President in Ayodhya: भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज अयोध्या पहुंच कर राम लला के दर्शन किए। श्रीराम लला के दर्शन के समय विजिटिंग/कमेंट पुस्तिका में उपराष्ट्रपति ने लिखा कि मेरा जीवन, मेरे पत्नी एवं परिवार के सदस्य के साथ श्रीराम लला जी गर्भग्रह के दर्शन से धन्य हो गया।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 April 2022 5:52 PM IST
Ayodhya News
X

वेंकैया नायडू ने किये राम लला के दर्शन। 

Vice President in Ayodhya: भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने आज अयोध्या (Ayodhya News) पहुंच कर राम लला के दर्शन किए। श्रीराम लला के दर्शन के समय विजिटिंग/कमेंट पुस्तिका में उपराष्ट्रपति ने लिखा कि मेरा जीवन, मेरे पत्नी एवं परिवार के सदस्य के साथ श्रीराम लला जी गर्भग्रह के दर्शन से धन्य हो गया। उन्होंने आगे लिखा कि भगवान राम सदियों से उच्च संस्कारों भारत की विरासत, संस्कृत, मानव परम्पराओं को मर्यादा के साथ बढ़ाने के लिए अराध्य है।

पूरे भारत ही नही विश्व में इनके विचार, इनके संकल्प, इनके आदर्श विचार एवं व्यवहार को परम आदर के साथ लिया एवं माना जाता है। भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) एवं बनने वाला यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा हमारे इस अराध्य के लिए यह अद्वितीय होगा। उन्होंने लिखा कि इसके निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्वालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई देता हूं और अयोध्या में परिवार सहित आना श्रीराम लला के गर्भग्रह में परिवार सहित माथा टेकना अपने को भाग्यवान मानता हूं। मैं प्रभु श्री राम के चरणों में पुनः प्रणाम करता हूं।


उपराष्ट्रपति का राज्यपाल एवं नेताओं ने किया स्वागत

बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) अपने भ्रमण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में प्रेसीडेंसियल ट्रेन से अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ठीक निर्धारित समय पंहुचे। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति का राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर डा अमित सिंह चौहान आदि सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी एम ऊषा नायडू एवं परिवार के अन्य सदस्य थे। अयोध्या मण्डल के आयुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, एडीजी जोन, रेलवे के डीआरएम सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य गणों द्वारा भी स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।


उपराष्ट्रपति ने किया श्रीराम लला के गर्भग्रह में पूजन

भ्रमण कार्यक्रम के अगले चरण में उपराष्ट्रपति द्वारा श्रीराम लला विराजमान मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रहे भव्य निर्माण कार्य, मंदिर स्थल का निरीक्षण एवं गर्भग्रह का दर्शन पूजन किया। उक्त अवसर पर एलईडी के माध्यम से तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय द्वारा एलएनटी एवं टाटा कन्संटेन्सी के अधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण के बिन्दुवार/चरणबद्व निर्माण सम्बंधित बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख न्यासी डा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र द्वारा सभी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत जिनेन्द्र दास जी, अनिल मिश्र जी वरिष्ठ गोपाल जी अन्य वरिष्ठ मंदिर से जुड़े हुये कार्यकर्ता एलएनटी के वरिष्ठ अधिकारी गण आदि उपस्थित थे। महामहिम उपराष्ट्रपति द्वारा मंदिर निर्माण से जुड़े अभियंत्राओं, कर्मचारियों आदि अधिकारियों के साथ फोटो भी खिचवाया गया।


उपराष्ट्रपति ने लिया आरती में भाग

उपराष्ट्रपति ने श्री रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन किया गया एवं आरती में भाग लिया। मंदिर के मुख्य अर्चक सतेन्द्र नाथ अन्य पुजारी सहयोगी के साथ मंत्रोचारण के साथ भगवान श्रीराम लला पूर्णिमा के विशेष दिवस पर पूजन अर्चन कराया। उन्होंने अयोध्या के प्रसिद्व हनुमानगढ़ी का पूजन दर्शन सपरिवार किया तथा मुख्य महंत एवं संतों द्वारा वहां भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं आर्शीवाद दिया गया। उपराष्ट्रपति द्वारा सरयू घाट पर परिवार सहित पहुंचकर जल आचमन किया गया और मां सरयू को दीपदान आदि से पूजन किया गया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story