TRENDING TAGS :
छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर की बहाली पर विक्टिम ने दिया धरना, आत्मदाह की चेतावनी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण के आरोप का मामला तूल पकडता जा रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाई नही होता देख सोमवार को विक्टिम और अन्य स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना प्रदर्शन किया। विक्टिम ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द आरोपी टीचर के खिलाफ ठोस कार्रवाई नही हुई और विक्टिम को न्याय नही मिला तो वे अपने विभाग मे ही आत्मदाह कर लेगी।
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण के आरोप का मामला तूल पकडता जा रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाई नही होता देख सोमवार को विक्टिम और अन्य स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना प्रदर्शन किया। विक्टिम ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द आरोपी टीचर के खिलाफ ठोस कार्रवाई नही हुई और उसे न्याय नही मिला तो वह अपने विभाग मे ही आत्मदाह कर लेगी।
क्या है पूरा मामला ?
-31 अगस्त को एमएसडब्ल्यू की एक स्टूडेंट ने सामाजिक कार्य विभाग के एचओडी राम चंद्र पाठक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
-यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एचओडी राम चंद्र पाठक को पद से निलंबित कर दिया।
-जिसके बाद यूनिवर्सिटी के सभी टीचर धरने पर बैठ गए थे और उन्होंने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
-यूनिवर्सिटी के टीचर्स का कहना है कि प्रोफेसर के साथ नाइंसाफी हुई है, उन्हें फंसाया गया है।
-टीचर्स ने मांग की थी कि प्रोफेसर राम चंद्र पाठक का निलंबन तत्काल वापस लिया जाए।
यह भी पढ़ें ... BHU को दहलाने की साजिश नाकाम, नरेंद्रदेव हॉस्टल में मिले 8 पेट्रोल बम
विक्टिम का क्या कहना है ?
-धरने पर बैठी विक्टिम ने आरोप लगाया कि पहले प्रोफेसर को एचओडी के पद से हटाया गया।
-उसके बाद टीचरों के दबाव मे आरोपी प्रोफेसर को बहाल कर दिया गया।
-विक्टिम ने कहा कि अब इस मामले की जांच मे लीपापोती की जा रही है।
-विक्टिम ने कहा कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई के यूनिवर्सिटी प्रशासन मुझे ही परेशान कर रहा है।
यह भी पढ़ें ... सेल्फी ने फिर ली एक जान, विंढम वाटर फॉल में डूब कर बीएचयू छात्र की मौत
छात्रसंघ अध्यक्ष ने भी किया धरने का समर्थन
-छात्रसंघ अध्यक्ष आयुषी श्रीमाली ने भी विक्टिम के धरने का समर्थन किया।
-आयुषी श्रीमाली ने मांग की कि पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।
क्या कहना है चीफ प्रॉक्टर का ?
-चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि प्रोफेसर राम चंद्र पाठक की बहाली कर दी गई है।
-मामले की जांच की जा रही है।
-इस मामले पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।