×

दबंगों से परेशान युवती ने जब CM आदित्यनाथ को किया ट्वीट, जानें फिर क्या हुआ?

aman
By aman
Published on: 22 March 2017 4:11 AM IST
दबंगों से परेशान युवती ने जब CM आदित्यनाथ को किया ट्वीट, जानें फिर क्या हुआ?
X

कानपुर: यूपी में नई सरकार बनने के बाद से यूं तो पुलिस-प्रशासन काफी चुस्त दिख रही है लेकिन ताजा मामले में तो ये सक्रियता आश्चर्यजनक थी। दरअसल, दबंग से मिल रही धमकियों से परेशान अंबेडकरपुरम निवासी एक युवती ने प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी को ट्विटर पर शिकायत की। फिर क्या था कुछ मिनट बाद ही पुलिस सक्रिय हो गई।

पुलिस की मुस्तैदी इस कदर थी कि एसपी पश्चिम थोड़ी ही देर में सीओ के साथ कल्याणपुर थाना पहुंचे। उन्होंने युवती को थाने बुलाकर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। माना जा रहा है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ट्वीटर पर शिकायत और कार्रवाई का यह पहला मामला है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

क्या है मामला?

-अंबेडकरपुरम में 13 मार्च को सुजीत गौतम नाम का एक युवक नशे में मोहल्ले के एक कारोबारी के घर के सामने भद्दी गलियां दे रहा था।

-कारोबारी ने इसका विरोध किया। इस पर सुजीत ने कारोबारी के साथ मारपीट की।

-गौतम ने बीच-बचाव करने आई कारोबारी की तीन बेटियों से भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया।

-कारोबारी की बेटियों की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें ट्विट के बाद क्या हुआ ...

ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस

-रिपोर्ट दर्ज होने से परेशान सुजीत केस वापस करने के लिए कारोबारी के परिवार को धमकियां देने लगा।

-इसी मामले को लेकर कारोबारी की बेटी दो दिन पहले एसएसपी से मुलाकात कर धमकी की शिकायत की थी।

-बावजूद इसके पुलिस हरकत में नहीं आई।

-कार्रवाई नहीं होता देख उसने मंगलवार (22 मार्च) को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया।

-ट्विट के कुछ ही देर में पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया और पीड़ित परिवार को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story