TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur Video: हापुड़ में ठेका बंद होने से नाराज युवकों ने की फायरिंग, शटर पार कर सेल्समैन को लगी गोली

Hapur News: रात में 11 बजे दो युवक ठेके पर पहुंचे और ठेका खोलकर बीयर देने के लिए आवाज लाई। बीयर देने से इन्कार करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 24 Aug 2022 4:41 PM IST
X

Hapur Firing Beer Shops Video

Hapur News: जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र (Pilkhuwa Kotwali area) के गांव लाखन में स्थित एक बीयर के ठेके (beer shop) पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे दो युवकों ने फायरिंग कर दी। एक गोली ठेके के शटर में से पार होते हुए अंदर मौजूद सेल्समैन को जाकर लगी। गोली सेल्समैन के कुल्हे में लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस (UP Police) ने जांच शुरू कर दी है।

बीयर ठेका का लाइसेंस (beer contract license) हरिद्वार उत्तराखंड के रहने वाले इमरान के नाम है। ठेके पर गांव आलमपुर का रहने वाला दिनेश और अतुल गहलौत सेल्समैन है। मंगलवार की रात दस बजे ठेका बंद हो गया था। रोजाना की तरह दोनों सेल्समैन ठेके के अंदर मौजूद थे। रात में 11 बजे दो युवक ठेके पर पहुंचे और ठेका खोलकर बीयर देने के लिए आवाज लाई। जिस पर अतुल ने ठेका बंद होने के चलते बीयर देने से इन्कार कर दिया।

गोली शटर को पार करते हुए सेल्समैन को जा लगी

आरोप है कि इसके बाद युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की और एक गोली ठेके के शटर में मारी। यह गोली शटर में से निकलते हुए अंदर अतुल के जाकर लगी। सेल्समैनों के शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची।

दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मामले में सेल्समैन दिनेश की तरफ से दो युवकों शारवत और हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि उसने हमलावर एक-दूसरे का लिखाए गए नाम से पुकारते हुए सुना था। दोनों युवक कौन है और कहां रहते है इसकी जानकारी नहीं है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली है। शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story