×

कानपुर: तीमारदारों के साथ डॉक्टरों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

जूनियर डॉक्टर तीमारदारों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर के हैलट अस्पताल में मरीज..

Avanish Kumar
Report by Avanish Kumar
Published on: 18 April 2021 1:14 PM IST
कानपुर: तीमारदारों के साथ डॉक्टरों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
X

कानपुर हॉस्पिटल (फोटो- सोशल मीडिया)

कानपुर: जहां पूरा देश इस समय डॉक्टरों की मदद से कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है। तो वही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जूनियर डॉक्टर तीमारदारों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर के हैलट अस्पताल में मरीज को दिखाने को लेकर जूनियर डॉक्टर व तीमारदारों के बीच कहासुनी हो गई थी और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को मारना शुरू कर दिया लेकिन इसी बीच भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग हैलट अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस वक्त जब हर व्यक्ति परेशान है उस वक्त इस तरह तीमारदारों से मारपीट करना जूनियर डॉक्टर को शोभा नहीं देता है। आपको बता दें कि newstrack.com ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

क्या था मामला -

जानकारी के अनुसार हैलट अस्पताल के कोविड मैटरनिटी विंग के पास मरीज को भर्ती करने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे। इसी बीच अन्य मरीज और तीमारदार भी लाइन में लगे हुए थे। पहले तीमारदार और जूनियर डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई लेकिन अचानक से मैटरनिटी विंग के अंदर से कुछ और जूनियर डॉक्टर निकल आए और उन्होंने तीमारदारों को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया जिस पर उनके साथ भी जूनियर डॉक्टरों ने अभद्रता का प्रयास किया। इसी बीच मारपीट की जानकारी होते ही मौके पर कुछ पुलिसकर्मी पहुंच गए और पुलिसकर्मियों ने जूनियर डॉक्टर को समझा कर अलग किया तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया।

पुलिस ने जारी किया बयान -

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो का संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया है कि नेहरू नगर बजरिया में रहने वाला एक व्यक्ति अपने मकान मालिक को इलाज करवाने के लिए फ्लू ओपीडी हैलट अस्पताल लेकर आए थे। इसी दौरान डॉक्टर द्वारा अपने मरीज को ना देखने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे जबकि डॉक्टरों का कथन है कि मरीज बहुत हैं सबको देखा जा रहा है इस पर मरीज को लेकर आया व्यक्ति अपने फोन से वीडियो बनाने लगे। जिसको लेकर जूनियर डॉक्टरों के द्वारा वीडियो ना बनाए जाने के लिए कहा गया। इस बात को लेकर दोनों के मध्य कहासुनी हुई।

डॉक्टरों द्वारा फोन ले लिया गया था सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर संबंधित का मोबाइल डॉक्टरों द्वारा वापस दे दिया गया मौके से पुलिस मरीज के साथ आए व्यक्ति को चौकी बुलाकर लाया गया घटना के बारे में पूछा गया तो बताया मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया है पहले मैं अपने मरीज को दिखा लू फिर वापस आ कर बताता हूं। उसके बाद से अभी तक नहीं आए हैं और इस संबंध में किसी के द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story