TRENDING TAGS :
बाबा तेरी कैसी माया ! चोरी के शक में पुजारी ने युवक के साथ किया कुछ ऐसा...
अबतक आपने बाबा का संतों वाला रूप बहुत देखा होगा। मगर ये संत जब शैतान बन जाएं तो नजारा कैसा होगा ये हम आपको दिखाएंगे। इन दिनों शहर के जंगल कौडिया इलाके का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गोरखपुर : अबतक आपने बाबा का संतों वाला रूप बहुत देखा होगा। मगर ये संत जब शैतान बन जाएं तो नजारा कैसा होगा ये हम आपको दिखाएंगे। इन दिनों शहर के जंगल कौडिया इलाके का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियों में यहां के रामजानकी मंदिर के एक पुजारी देव नारायण दास एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें ... Wow! कैटरीना के जन्मदिन से दो दिन पहले रिलीज होगी ‘जग्गा जासूस’
क्यों की पिटाई?
- बताया जा रहा है कि 20 मई की रात में मंदिर परिसर में लगा टुल्लू पंप चोरी हो गया था।
- इसी बीच 22 मई को मंदिर के पास चिउटहा गांव में मजदूरी करने आए एक मजदूर ने गांव के बाहर ताड़ी पी और मंदिर पर आकर चिलम पिया।
- नशे की हालत में वह अपना चप्पल पहनने की जगह दूसरे की चप्पल पहनकर वापस अपने गांव चला गया।
- कुछ दूर जाने के बाद उसे आभास हुआ कि उसने दूसरे का चप्पल पहना है तो वह चप्पल वापस करने फिर मंदिर गया।
- वहां चप्पल की खोज में लगे पुजारी और उनके चेलों ने उसे चोर समझा और पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
टुल्लू पंप की चोरी का आरोप भी मजदूर के सिर
- इसके बाद मजदूर पर पम्पसेट की भी चोरी का आरोप लगाकर पुजारी देव नारायण खुद दंडनायक बन गए और लाठी से इस मजदूर की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
- पिटाई से पहले इसके कपडे तक उतरवाए गए और उसके नंगे जिस्म पर पुजारी की लाठियां गिरती रहीं।
- मजदूर पुजारी से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता रहा और पम्प चोरी से इंकार करता रहा पर पुजारी का मन नही भरा और जीभर पीटने के बाद उनके चेलों ने मजदूर को ले जाकर पेड में बांध दिया।
- इस पिटाई की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो वह मंदिर पर जाकर पीड़ित को पुजारी से छुडाकर ले आए।
- पुजारी की इस पिटाई का वीडियो गांव के ही एक युवक ने बना लिया और वायरल कर दिया।