×

VIDEO: पैसों के लेन देन को लेकर दो दुकानदारों में हुई मारपीट

By
Published on: 8 July 2016 1:12 PM IST
VIDEO: पैसों के लेन देन को लेकर दो दुकानदारों में हुई मारपीट
X

[nextpage title="next" ]

------------2

बागपत पैसों के लेन-देन को लेकर दो दुकानदारों में खूब मारपीट हुई। इस मारपीट में चाकू भी निकल आए, लेकिन ये चाकू किसी को लगा नहीं। वह लोग इस तरीके से चाकू लेकर लड़ रहे थे जैसे एक दूसरे के खून के प्यासे हों।

क्या है मामला?

-बागपत के बड़ौत में बस स्टैंड के पास पीएन शर्मा पार्क है।

-यहां का एक दुकानदार भटूरे का ठेला लगाता है तो दूसरा दुकानदार गन्ने के रस का।

-दोनों में पैसों के लेनदेन को खूब मारपीट हुई।

-काफी देर तक ये पिटाई चलती रही।

-पार्क के सामने अवैध रूप से ठेले खड़े होते हैं और अक्सर इनमें मारपीट होती रहती है।

-पुलिस पैसे लेकर यहां अवैध रूप से ठेले खड़े करने की इजाजत दे देते हैं।

-अगर किसी दिन कोई बड़ी घटना हो गई तो फिर उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो....

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



Next Story