×

दिल दहलाने वाला वीडियो: वह भैया-भैया चिल्लाती रही, दरिंदे खींचते रहे

Manali Rastogi
Published on: 6 July 2018 1:42 PM IST
दिल दहलाने वाला वीडियो: वह भैया-भैया चिल्लाती रही, दरिंदे खींचते रहे
X

लखनऊ: उन्नाव में महिला के साथ गैंग रेप की कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। एन्टी रोमियो दल का गठन और महिला सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकार में बेख़ौफ़ गुण्डों ने महिला को जबरन जंगल में खींच गैंग रेप की कोशिश की थी, और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: घर में संदिग्ध स्थिति में मिले 11 लोगों की मौत का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद पांच युवकों को नामजद करते हुवे आठ आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और धमकी देने का मुक़दमा दर्ज कराया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। एसपी उन्नाव के मुताबिक़ इस मामले में मुक़दमा दर्ज होने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाक़ी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद मुक़दमा दर्ज, 1 गिरफ्तार

उन्नाव से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। अपनी इज़्ज़त के लिए मिन्नतें मानती महिला को वीडियो में दिख रहे तीन युवक ज़बरदस्ती जंगल की तरफ खींचते हुए ले जाने की कोशिश में हैं। जबकि महिला अपनी इज़्ज़त की गुहार लगाती सुनी जा सकती है।

तीनों दरिंदे बेशर्मी से उस महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं, औऱ महिला गिड़गिड़ा कर भीख मांग रही है लेकिन बेख़ौफ़ गुंडे उसे बख्शने को तैयार नहीं है। अपराधी किस क़दर बेख़ौफ़ हैं इस का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है, गुण्डे महिला को जबरन उसके घर से उठाकर एक सुनसान जंगल में लाकर उसके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं।

[playlist type="video" ids="250520"]

गंगाघाट इलाक़े के इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के इक़बाल पर सवाल उठना लाज़मी है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट, गाली गलौज, और छेड़खानी की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाक़ी के आरोपी फरार हैं। जिन की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

उन्नाव गैंग रेप काण्ड की तरह ही लीपापोती की कोशिश!

वीडियो वायरल होने से पहले ही पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक आरोपी आकाश को चोरी के आरोप में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है, कि क्या उन्नाव ने उन्नाव गैंग रेप की तर्ज़ पर ही आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज मामले को रफा दफ़ा करने की कोशिश की गई है।

एसपी उन्नाव हरीश कुमार के मुताबिक़ पुलिस ने आकाश को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है, जबकि महिला से छेड़खानी मामले में भी उसे नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर इस मामले में आकाश से पूछताछ करेगी।

दावे खोखले, योगी राज में बढ़े महिला सम्बन्धी अपराध

योगी राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था उनके एजेंडे में प्रियॉरिटी रखने का वादा करते हुए कहा गया था, कि बेटियां सुरक्षित रहेंगी। एन्टी रोमियो स्कवॉयड का गठन किया गया जो प्रेमी युगलों को प्रताड़ित करने तक ही सिमट गया। अब उन्नाव की घटना ने पुलिस के इक़बाल पर सवालिया निशान लगा दिए है। हाल के दिनों में सरकार के आकड़ों पर गौर करें तो महिला सम्बन्धी अपराधों में 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। यह वह आकड़े हैं जिन्हे खुद सरकार ने विधान सभा में रखा था।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story