TRENDING TAGS :
रिश्वत के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पुलिसकर्मी, घंटो तक करते रहे गाली-गलौज
अभी तक आपने आम लोगों को लड़ते और गाली-गलौज करते देखा होगा। जब जनता कही सार्वजनिक जगह गाली-गलौज करती है तो उसको रोकने के लिए पुलिसवाले आते हैं। लेकिन जब वही पुलिस वाले
शाहजहांपुर: अभी तक आपने आम लोगों को लड़ते और गाली-गलौज करते देखा होगा। जब जनता कही सार्वजनिक जगह गाली-गलौज करती है तो उसको रोकने के लिए पुलिसवाले आते हैं। लेकिन जब वही पुलिस वाले थाने के अंदर गाली-गलौज करने लगे तो इनको चुप कराने के लिए कौन आएगा। शाहजहांपुर में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो दरोगा आपस मे गाली-गलौज कर रहे हैं ।
क्या है पूरा मामला ?
- शाहजहांपुर के थाना बंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
- इसमें दो दरोगा( संतोष सिंह और सुनील कुमार) आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं।
- बताया जा रहा है कि रिश्वत मे आए पैसे के बंटवारे को लेकर दोनो दरोगा के बीच विवाद हो गया था।
- जिसका एक शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दीया।
-वीडियो मे साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि दोनों दरोगा एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं।
- दोनों एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां दे रहै थे ।
- इसके साथ ही थाने डीएम के आदेश का अपमान करते हुए सुनील कुमार सिगरेट पीकर धुएं के छल्ले उड़ा रहे हैं। जबकि ये आदेश दिया गया था कि किसी सरकारी भवन के अंदर कोई भी कर्मचारी पान पुड़िया सिगरेट नहीं पियेगा।
-हालांकि ये वायरल वीडियो कब बनाया गया है और कितने पैसे को लेकर दोनों गाली-गलौज कर रहे हैं ये अभी साफ नहीं हो पाया है।
चुप हैं अधिकारी
-इस वीडियो के मामले पर कोई भी आलाधिकारी कुछ भी बोलने को राजी नहीं है।
- आपको बता दें वीडियो मे दिखाई दे रहा दरोगा संतोष सिंह का ट्रांसफर 10 दिन पहले थाना सदर बाजार मे हो गया है।
- लेकिन अपनी दबंग छवि के चलते दरोगा संतोष सिंह किसी भी कीमत पर थाना सदर बाजार आना नही चाहता है।
-ट्रांसफर हुए दस दिन बीत चुकें है मगर वो एक भी बार वहां नहीं गया।