×

अश्लील वीडियो को वायरल की धमकी देर रहे मनचले की जमकारी की धुनाई

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2018 11:16 AM IST
अश्लील वीडियो को वायरल की धमकी देर रहे मनचले की जमकारी की धुनाई
X

बरेली: छात्रा से ब्लैकमेलिंग की कोशिश कर रहे एक मनचले छात्र को उस समय महंगा पड़ गया जब लड़कियों ने छात्र को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़ा गया छात्र नेकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। छात्र झांसी के एक डिग्री कालेज में बीएससी का छात्रा है। वही पीड़िता मढ़ीनाथ की रहने वाली बताई जा रही है और जुडो कराटे सीखती है।

यह भी पढ़ें: दो समुदायों के बीच झगड़े में पुलिस ने तीन सौ उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता ने बताया कि नेकपुर के एक किशोर से उसकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। वह उससे चैट करता था। बातचीत करते-करते ही युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा और मुलाकात करने के लिए दवाब बनाने लगा। जब वह उसे मिलने नहीं पहुंचती तो मोबाइल पर वह उसे गालियां देता था।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन स्पेशल: मॉडलिंग करती थीं मेनका, दस साल बड़े संजय गांधी के साथ रचाई थी शादी

छात्रा ने मनचले की शिकायत अपने जुडो ट्रेनर गौरी से की। मनचले ने छात्रा को रामपुर गार्डन में मिलने को बुलाया साथ 10 हजार रुपये लाने की डिमांड रखी और नही आने की हालात में छात्रा के अश्लील फोटो व वीडियो फेसबुक पर वायरल करने की बात कही।

छात्रा अपने जुडो ट्रेनर के साथ छात्र से गांधी उद्यान पहुंची। मनचले की पहुंचते ही दोनों लड़कियों ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसकी जमकर पिटाई की। छात्र की पिटाई देख भीड़ लग गई तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अपने कब्जे में ले लिया और छात्रा की तहरीर के आधार पर छात्र पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस खबर लिखे जाने तक आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। वही

मनचले छात्र का कहना है कि वह 12 वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान छात्रा के संग मढ़ीनाथ में कोचिंग पढ़ता था। यहीं पर उसके प्रेम संबंध हो गए। इस दौरान उसने छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली थी। आज उसने पुराने संबंधों का हवाला देकर छात्रा को मिलने के लिए बुलाया तो उसने मारपीट की और पुलिस बुला ली। ब्लैकमेलिंग की बात सही नहीं है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story