TRENDING TAGS :
खुले में शौच मुक्ति अभियान: गांव की बेटी की शादी में टीचर ने गिफ्ट किया टॉयलेट
सुलतानपुर: स्वच्छता अभियान और खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में आम जन भी किस तरह योगदान दे रहे हैं इसका एक उदाहरण एक शादी में नजर आया जहां गांव की बेटी को गिफ्ट स्वरूप टॉयलेट के सामान और टॉयलेट सीट दी गई।
जिले के धनपतगंज ब्लाक के जूनियर हाई स्कूल प्रतापपुर के रिटायर्ड टीचर बृजलाल कन्नौजिया गरीबों के इलाज, उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा, वस्त्र एवं अन्नदान जैसे कार्य कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिन उन्होंने गांव की एक बेटी की शादी पर एक नई परम्परा की शुरुआत की। फैजाबाद जिले की बीकापुर तहसील निवासी बैजनाथ की पुत्री सलोनी और सुलतानपुर के पल्हीपुर निवासी हरीदीन के पुत्र दिनेश की शादी का पूरा भार बृजलाल ने वहन किया और धूमधाम से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया। रिटायर्ड टीचर ने गिफ्ट में कई जरूरी घरेलू सामान तो दिये ही, साथ में एक टॉयलेट का पूरा खर्च एवं टॉयलेट सीट भी दी। इलाके में बृजलाल कन्नौजिया के इस कार्य की न सिर्फ प्रशंसा हो रही है बल्कि खूब चर्चा भी है।