TRENDING TAGS :
ग्राम रोजगार सेवकर: चढ़ गए टंकी पर, की नारेबाजी, मांगा मानदेय
ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य मंगलवार को शहर के सिविल लाइन स्थित पानी टंकी पर चढ़ गए और जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने टंकी चैराहे
बहराइच: ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य मंगलवार को शहर के सिविल लाइन स्थित पानी टंकी पर चढ़ गए और जोरदार प्रदर्शन किया। इन लोगों ने टंकी चैराहे पर भी प्रदर्शन किया। पानीटंकी पर डेढ़ घंटे तक चड़कर जमकर नारेबाजी की। इससे आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने लोगों को शांत कराया है।पदाधिकारियों ने लंबित मानदेय, मास्टर रोल दिए जाने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को संबोधित नगर मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।
समिति के जिला अध्यक्ष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉक के रोजगार सेवक मुख्यालय स्थित विकास भवन पर एकत्रित हुए। यहां सभी ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपने अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद की। मुख्यालय पर आयोजित सभा में अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि 15 माह से अधिक समय का मानदेय बकाया है। ब्लॉक स्तर से रोजगार सेवकों को मास्टर रोल मुहैया नहीं कराये जा रहे हैं। मास्टर रोल पर रोजगार सेवकों के बिना हस्ताक्षर के ही भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 और 18 का समस्त बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। जिन रोजगार सेवकों को मास्टर रोल नहीं मिल रहा है, उन्हें दिया जाए।
इसके अलावा मनरेगा के भुगतान पत्रावली पर रोजगार सेवकों का हस्ताक्षर कराये जाने, विधान सभा चुनाव का परिश्रमिक दिलाया जाए, 14वें वित्त आयोग के डबलेटिंग के आदेश का अनुपालन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, शौंचालय की जिओ टैगिंग के लिए ग्राम पंचायतों से रोजगार सेवकों को एक-एक एंड्रायड फोन व नेट बिलिंग की सुविधा प्रदान किये जाने की मांग की गई है। रोजगार सेवकों ने विकास भवन से आगे आकर टंकी चैराहे पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया है। इसके बाद नगर मैजिस्ट्रेट को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी देते हुए सभी ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो से रोजगार सेवक विकास भवन पर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इस अवसर पर महामंत्री दीपक सिंह सेंगर, प्रवक्ता विद्याधर बाजपेई, कोषाध्यक्ष राम कुमार, उपाध्यक्ष अमलेश यादव, महिला अध्यक्ष कीर्तिलता सिंह, दिनेश बोट, मोहम्मद नियाज खान, संजय कुमार पांडेय, प्रिया पांडेय, मीना वर्मा, शबनम, आलोक मिश्रा, संत कुमार, विजय सिंह समेत तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।