×

Chitrakoot News: प्रधानों ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन BDO को सौंपा

Chitrakoot News: अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित खण्ड विकास अधिकारी को प्रधानों द्वारा सोमवार को पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 16 Jan 2023 6:25 PM IST
In Chitrakoot, the village heads submitted a memorandum of five-point demands to the BDO
X

 चित्रकूट: ग्राम प्रधानों ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन BDO को सौंपा

Chitrakoot News: अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित खण्ड विकास अधिकारी को प्रधानों द्वारा सोमवार को पाँच सूत्रीय माँग पत्र दिया गया। बता दें कि मानिकपुर विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री से माँग की गई है कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान एवम हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थित प्रमाणित करने अनिवार्य किया गया है। जबकि अधिकांश गांवों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थित अंकित नही हो पा रही है तथा मस्टररोल शून्य होते जा रहे हैं।

भारत सरकार के ग्रामीण विभाग मनरेगा डिवीजन द्वारा जारी 23 दिसम्बर 2022 के उक्त आदेश को वापस लिया जाए।दैनिक 213 मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नही है अतः इसे बढ़ाकर कमसे कम 400 रुपये प्रतिदिन किया जाय। राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए।

ग्राम प्रधानों की पांच सूत्री मांग

प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवम जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाए और सहायक सचिव कम डाटा एंट्री आपरेटर,शौचालय, केयरटेकर,एवम प्रधानों के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करनेवक वादा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था जिस पर तत्काल अमल किया जाए। आदि पाँच सूत्रीय माँग पत्र प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी उदयभान को देकर कार्यवाही की माँग की ।वही दूसरी तरफ मऊ ब्लाक अध्यक्ष प्रभात पाण्डे ने प्रधान साथियो के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रधान,विपिन कुमार,निहारिका सिंह,सीमा देवी,बिनय कुमार,श्याम लाल,रामप्यारी, आनंद पटेल,कल्लू, सरला तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story