TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिर लगाया ग्रामीणों ने जाम, तीन घंटे ठप रही आवाजाही, लेकिन शांतिपूर्वक सुलझ गया मामला

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले पांच दिनों से बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं दी गई। मजबूर होकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या के लिए रोड जाम कर दी।

zafar
Published on: 13 May 2017 7:20 PM IST
फिर लगाया ग्रामीणों ने जाम, तीन घंटे ठप रही आवाजाही, लेकिन शांतिपूर्वक सुलझ गया मामला
X

गोरखपुर: बिजली न मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने पाली क्षेत्र के नेवास चौराहे पर सहजनवा बखिरा मार्ग तीन घंटे तक जाम रखा। नेवास ग्रामप्रधान प्रतिनिधि छोटकु तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण दोपहर 12 बजे से लकर 3 बजे तक मार्ग जाम किये रहे।

पांच दिनों से बिजली नहीं

ग्रामीणों ने कहा कि नेवास भगवानपुर मोहनाग गांव की बिजली सप्लाई बखिरा फीडर से होती है और बिल गोरखपुर में जमा होता है।

इस वजह से संत कबीरनगर के बिजली अधिकारी हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देते।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले पांच दिनों से बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है।

कई बार शिकायत के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं दी गई।

मजबूर होकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या के लिए रोड जाम कर दी।

जाम की सुचना पर पहुंचे घघसरा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने एसडीओ से बात कर शाम तक सप्लाई बहाल करने के वादे पर जाम खुलवाया।

जाम खुलने के बाद भी काफी देर तक आवाजाही पर असर रहा।



\
zafar

zafar

Next Story