TRENDING TAGS :
तुम डाल-डाल हम पात- पात, सरकार गरीबों को दे रही छत तो ग्राम प्रधान लूट रहे जेबें
जहां एक ओर सरकार निर्धन और गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए तमाम प्रयास कर रही है वहीं गांव के प्रधान उन कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं। इन्द्रा आवास योजना तो कभी लोहिया आवास योजना के तहत ग्रामीणों
आगरा : जहां एक ओर सरकार निर्धन और गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए तमाम प्रयास कर रही है वहीं गांव के प्रधान उन कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं। इन्द्रा आवास योजना तो कभी लोहिया आवास योजना के तहत ग्रामीणों को अपना घर बनवाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास को प्रधान पलीता लगा रहे है। इन गरीबों की आवास की रकम के आधे रूपये प्रधान ही लूट लेते है।गांव-गांव में यह गोरख धंधा चल रहा है।
- आगरा के ब्लॉक पिनाहट के रेहा ग्राम पंचायत का सामने ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में करीब 25 लोहिया आवास स्वीकृत हुए है। जिसकी एक लाख सैतीस हजार पहली किस्त भी आ चुकी है।
- लेकिन प्रधान लाभार्थियों से पैसे निकलवाकर खुद घटिया सामग्री से काम करा रहे है।
-ग्रामीणों ने प्रशासन से जॉच की मॉग की है।
लोगों के मुताबिक
- रेहा पंचायत की रनूपुरा निवासी ललिता पत्नी जोगेन्द्र सिंह का आरोप है कि प्रधान जी ने उसे बैंक लेजाकर पहली किस्त निकलवाली और पैसे अपने पास रख लिए और घटिया ईट से निर्माण कराने लगे।
- जब ललिता ने उसका विरोध किया और प्रधान से अपने पैसे मांगेतो ग्राम प्रधान ने 35 हजार रूपये वापिस कर दिए और एक लाख रूपये उपर अधिकारियो के खर्च हो जाने की बात कही।
- वहीं दूसरी ओर मंसुखपुरा की रीना पत्नी बबलू का आरोप है कि उनके भी आवास की क़िस्त प्रधान ने निकाल ली और पास बुक भी अपने पास रख ली है।
- ग्राम प्रधानों ये करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- ग्रामीणों का कहना है कि आवास के नाम पर प्रधान जी ने पहले ही 20 हजार रूपये जमा कराये थे। और अब लाभार्थियों से पास बुक जमा कर पैसे निकलवाकर खुद काम करा रहे है।