×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ: अब गांवों में भी शहरी तर्ज पर हर महीने देना होगा बिजली का बिल

By
Published on: 25 July 2017 10:43 AM IST
मेरठ: अब गांवों में भी शहरी तर्ज पर हर महीने देना होगा बिजली का बिल
X

मेरठ: अब गांवों में बिजली का बिल दो महीने के बजाए हर महीने देना होगा। ​इसके लिए पीवीएनएल ​बिजली व्यवस्था सुधारने की कवायद कर रहा है। उपभोक्ताओं के पास हर महीने बिजली का बिल पहुंचाने की शुरूआत की जा रही है।

ऐसा होगा सिस्टम

-मैनुअल बिलिंग सिस्टम को कंम्पयूटरीकृत करने के बाद अब हर माह उपभोक्ताओं को ​बिल देने के लिए शुरूआत की जा रही है। वर्तमान और एरियर के बिल अलग-अलग भेजे जाएंगे।

-ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का बिल समय से नही मिलने पर ग्रामीण साल के आखिर में आने वाली ओटीएस का इंतजार रहता है। इसके बाद वह बिल को बनवाते हैं और जमा करते हैं।

यह भी पढ़ें: मेरठ: सीसीएसयू मेरिट 20 को, एडमिशन 26 जुलाई तक होंगे

-लेकिन अब पीवीवीएनएल ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था में सुधार किया है।

-मैनुअल बिल व्यवस्था के स्थान पर कंम्पयूटरीकृत बिलिंग सुविधा शुरू करा दी है। इसके लिए कुछ बिजली घरो पर व्यवस्था हो गई है।

-अब दो महीने की जगह शहरों की तर्ज पर मासिक बिल गांवों में भेजा जाएगा।

-बता दें कि एमडी अभिषेक प्रकाश ने कंपनी के सभी 14 जिलों को इस व्यवस्था को शुरू करने के आदेश भी जारी किए हैं।



\

Next Story