×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: CM योगी और गृहमंत्री करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले को कई नई सौगतें जल्द मिलने वाली हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 29 July 2021 8:51 AM IST (Updated on: 29 July 2021 8:53 AM IST)
Mirzapur News
X
योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिर्जापुर (Mirzapur) जिले को नई सौगत जल्द मिलने वाली है। एक अगस्त को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गहमंत्री अमित शाह विंध्य कॉरिडार का शिलान्यास करेंगे और 90 योजनाओं का सौगात मिर्जापुर को देने जा रहे हैं। 288 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम और गृहमंत्री करेंगे। 1 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 2 घंटो तक जिले में रहेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन तैयारियां करने में जुट गया है।

मिली जानकारी के मुताबित जिला प्रशासन ने शिलान्यास और लोकार्पण के लिए पहले एक हजार से अधिक योजनाओं की लिस्ट तैयार की गई थी। जिसके बाद संसोधन करके अब 90 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होना है। इन सभी परियोजनाओं की अनुमानित लागत 25 लाख या उससे अधिक है।

सबसे अधिक लागत की विंध्य परियोजना

इसमें विंध्या कॉरिडोर परिक्रमा पथ का निर्माण, दो रोप वे का लोकार्पण , मड़िहान में अग्निशमन केंद्र उद्यान विभाग की दो करोड़ 48 लाख की योजना लघु सिंचाई और पीडब्ल्यूडी से जुड़ी और योजनाए शामिल है। इनमें सबसे अधिक लागत वाली विंध्य कॉरिडोर परियोजना है। जिसका शिलान्यास होने के साथ काम शूरू हो जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)


मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि अभी निश्चित कार्यक्रम नहीं आया है।

गृहमंत्री और सीएम करेंगे योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

जानकारी के मुताबित उद्यान विभाग की दो परियोजनाओं का गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। राजकीय पौधशाला पटेहरा में मिनी सेंटर ऑफ एक्लिलेंस का लोकार्पण गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। यहां हर वर्ष आठ लाख रुपए के उन्नत व रोग रहित बीज विकसित किए जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

जिन्हें किसानों को प्रदान किया जाएगा। यह योजना करीब एक करोड़ चार लाख रुपए की लागत लगी है। वहीं बिंसुदरपुर स्थित राजकीय पौधशाला की चहारदीवीरी का निर्माण कराया जाएगा। इस पर एक करोड़ 44 लाख रुपए की लागत लगेगी।

मिली जानकारी के मुताबित सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा सिर्फ दो घंटे का होगा। इस दौरान विंध्याचल में गंगा में आचवन, विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन, शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा।

जीआईसी ग्राउंड पर होगा लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम

इसके लिए जिलें में व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसके बाद गृहमंत्री और सीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण जीआईसी ग्राउंड से करेंगे। विंध्य कॉरिडोर परियोजना की शिलान्यास भी जीआईसी ग्राउंड से ही होगा। जिला प्रशासन दो घंटे के संभावित दौरे की तैयारी कर रहा है।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं

मां विंध्यवासिनी मंदिर के परिक्रमा पथ का शिलान्यास और भूमि पूजन एक अगस्त से होना प्रस्तावित है। जिसको लेकर जीआईसी ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल होने से विंध्याचल तक जोरदार तैयारी की जा रही है। बारिश की संभावना को देखते हुए जीआईसी ग्राउंड और विंध्याचल मंदिर परिसर में जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story