×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: मीरजापुर के जरगो जलाशय में पहुंचा पानी, कई सालों से किसानों को था इंतजार

Mirzapur News: पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय से बन रहा बाणसागर नहर परियोजना के नहर में आखिरकार पानी पहुंच गया है।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Ashiki
Published on: 4 Aug 2021 9:30 PM IST
Mirzapur News
X

जरगो जलाशय में पहुंचा पानी

Mirzapur News: पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Former Prime Minister Morarji Desai) के समय से बन रहा बाणसागर नहर परियोजना (Bansagar Canal Project) के नहर में आखिरकार पानी पहुंच गया है। पिछले 46 वर्षों से लंबित बाणसागर नहर परियोजना वर्तमान सरकार द्वारा विशेष ध्यान देकर तेजी से कार्य कराते हुए परियोजना पूरी करायी गयी है।

आपको बता दें कि इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 जुलाई 2018 को लोकार्पण किया था, लेकिन पानी के लिए किसान परेशान थे, जिसके बाद निर्माण कार्य में तेजी लाए गई और परियोजना पूर्ण हो गई। इसके पूरा हो जाने की लागत 3420.24 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से मीरजापुर व प्रयागराज जनपदों की 150132 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है, जिससे 1.70 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं।


पशु पक्षियों के लिए भी आसानी से मिल रहा पानी

बाणसागर नहर परियोजना के मुख्य अभियंता बीके राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाणसागर परियोजना के पूरा होने से वर्षाें बाद इस वर्ष मीरजापुर (Mirzapur) के जरगों जलाशय में पानी पहुचा है। इस जलाशय के भरने से जहां एक ओर भूजल रिचार्ज हो रहा है वहीं दूसरी ओर पशु पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है।

इसके अलावा मीरजापुर तहसील के लालगंज, चुनार, हलिया, नारायणपुर, जमालपुर आदि क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो रहा है। इसी प्रकार जनपद प्रयागराज (Prayagraj) की तहसील कोरांव, मेजा, करछना, बारा तथा विकास खण्ड मेजा, माण्डा, कोरांव, जसरा, आदि क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से दोनों जनपदों में खुशहाली के साथ ही किसानों को बड़ी राहत पहुंची है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।




\
Ashiki

Ashiki

Next Story