×

Mirzapur News: CM योगी और गृहमंत्री का मिर्जापुर दौरा कल, कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे अधिकारी

Mirzapur News: मिर्जापुर में आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Divyanshu Rao
Published on: 31 July 2021 6:41 AM GMT
Mirzapur News
X
सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आगामी एक अगस्त 2021 को ग्रहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के तैयारियों को लेकर जीआईसी के जनसभा स्थल पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त ने बताया कि वीवीआईपी का आगमन एक अगस्त को अपराह्न 2.40 बजे देवरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे तथा 4.45 बजे तक रहेंगे जनपद में। आयुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हेलीपैड तथा कारीडोर भूमि पूजन स्थल विंध्याचल में चिन्हित पासधारक व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये।

स्थलों पर जाने वालों का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

जिन व्यक्तियों को उपरोक्त दोनों स्थलों पर जाने के लिए चिन्हित पास जारी किया गया जाए उनका कम से कम 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। उन्होंने देवरी से विंध्याचल एवं विंध्याचल से जीआईसी मैदान तक के मार्गों की सफाई के साथ बेहतर सुरझा व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।

अधिकारियों को जिले में व्यवस्था सुनिश्चत कराने के निर्देश

भरुहना मार्ग से सभी गाड़ियों को हटवाया जाए। विद्युत की अनवरत आपूर्ति, जनरेटर, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था एवं मुख्य चिकित्साधिकारी मेडिकल व्यवस्था, एम्बुलेंस, ब्लडबैंक, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। लोकनिर्माण विभाग वीआईपी आगमन मार्ग की पैकिंग, बैरीकेडिंग तथा नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें कहीं किसी प्रकार की गन्दगी न हो। नगर पालिका के द्वारा आवारा, पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में शिफ्ट कर दें ताकि कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए।

अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए


सूचना विभाग द्वारा होर्डिंग व स्टैंडी लगवाने के लिए सूचना मुख्यालय से सम्पर्क कर समय से लगवाना सुनिश्चित करेंगे। जनसभा में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी श्री यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता, अधिशासी अभियंता कन्हैया झा, विद्युत मनोज यादव, के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक ने जिले के उच्चधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

विन्ध्य कारीडोर का शिलान्यास करने देश के गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन, धमार्थ कार्य, संस्कृति, प्रोटोकाल एमओएस विभाग उत्तर प्रदेश नीलकंठ तिवारी एंव ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विन्ध्याचल पहुॅचकर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ कार्यक्रमस्थल का भ्रमण कर तैयारियो का जायजा लिया।

कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी और सरकार के मंत्री


सरकार के मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

इस निरीक्षण के दौरान मंत्री के द्वारा विन्ध्याचल पक्का घाट, पुराने एवं नये वीआईपी मार्ग, परिक्रमा पथ आदि का निरीक्षण किया। भव्य कार्यक्रम कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहने पायें कार्य मे तेजी लाए, कार्य समय से पूर्ण किया जायें। निरीक्षण के पश्चात मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत कार्यक्रम के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली गयी।

जनसभा स्थल का भी लिया जायजा

विन्ध्याचल निरीक्षण के बाद पर्यटन मंत्री जीआईसी कालेज मीरजापुर में जनसभा स्थल के तैयारियो का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनसभा मे आने वाले वीवीआईपी, वीआईपी एवं जनसमुदाय के आने वाले मार्गो पर की जा रही बैरीकेटिंग, बैठने की व्यवस्था, जनसभा मंच सहित अन्य कार्यो का बिन्दुवार निरीक्षण किया।

नीलकंठ तिवारी ने जीआईसी मार्ग जाने वाले मार्गों की सफाई करने का निर्देश दिया

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी से कहा कि हेलीपैड देवरी से विन्ध्याचल एवं विन्ध्याचल से जीआईसी से आने वालो मार्गो की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराये। इसी के साथ रोप-वे, काली खोह, अष्टभुजा के आस पास साफ सफाई तथा रोप-वे चलाने वालें कमिर्यो की उपस्थित सुनिश्चित कराये ताकि लोकार्पण के तत्काल बाद आने वाले यात्रियो पर्यटकों को इसका लाभ मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story