×

Mirzapur News: एक क्लिक में पढ़िए मीरजापुर की सभी बड़ी खबरें

Mirzapur News: कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान से लेकर डीएम नाराज होने तक पढ़िए मीरजापुर की सभी बड़ी खबरें।

Brijendra Dubey
Published on: 15 July 2021 10:54 PM IST
Mirzapur News
X

हस्ताक्षर अभियान चलाते कांग्रेस नेता (फोटो: सोशल मीडिया)

Mirzapur News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर रामबाग पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल एवं डीजल की भयंकर महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दीपचंद जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार आई है महंगाई चरम पर लाई है।

उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को परिवार चलाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इस सरकार में उद्योगपति को लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक मनीष दुबे ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार ने वादा किया था, जनता के अच्छे दिन आएंगे युवाओं को रोजगार देंगे, हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आएगा, उस दिन का जनता इंतजार कर रही है। बीजेपी की सरकार ने सिर्फ जनता को गुमराह किया है केवल अपनी सरकार बनाने के लिए। सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ मिल रहा है। गरीब और गरीब होता चला जा रहा है।


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश प्रजापति पप्पू, अमिताभ पांडेय, अशोक धरकार, बसंतलाल, मनीष दुबे, संतोष दुबे, विजय दुबे, आकाश सोनकर, आशीष दुबे आदर्श शुक्ला, जुग्गीलाल, राजेंद्र निषाद, अंकुर श्रीवास्तव, संतोष यादव, अशोक पटेल, राजेंद्र विश्वकर्मा, इंद्र बहादुर यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

30 डॉक्टर और 60 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित, भड़के डीएम

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गुरसंडी का औचक निरीक्षण किया, साथ ही 16 अन्य प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीएचसी कछवा, अपर जिलाधिकारी पीएचसी पड़री, अपर जिलाधकारी नमामि गंगे पीएचसी चुनार, नगर मजिस्ट्रेट सीएचसी विन्ध्याचल, उप जिलाधिकारी सदर पीएचसी विजयपुर, उप जिलाधिकारी चुनार सीएचसी चुनार एवं पीएचसी जमालपुर, उप जिलाधिकारी मड़िहान सीएचसी मड़िहान एवं पीएचसी पटेहरा, सीआरओ, पीएचसी सीखड़ तहसीलदार सदर पीएचसी चील्ह, तहसीलदार चुनार पीएचसी अहरौरा, तहसीलदार लालगंज सीएचसी लालगंज एवं पीएचसी हलिया, नायब तहसीलदार मड़िहान पीएचसी राजगढ़ द्वारा किया गया।


डॉक्टरों की अनुपस्थिति पकड़ने के लिए लगाई गई टीम
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गुरसंडी में वैक्सीनेशन रूम में उपस्थित नर्स से वैक्सीन के बारे मे जानकारी ली तथा वैक्सीन लगवाने हेतु कतारबद्ध खडे़ व्यक्तियों को वैक्सीन के लाभ एवं महत्व को बताते हुए उनको जागरूक किया। प्रयोगशाला कक्ष एवं शौचालय कक्ष मे गंदगी को देखकर कड़ी फटकार लगाते हुये सफाई कराने का निर्देश दिया। कोविड-19 जांच हेतु एंटी टेस्ट एवं आरटीपीसीआर टेस्ट में प्रगति लाने को कहा। दवा वितरण कक्ष में उपलब्ध दवाईयों को चेक किया एवं आवश्यक दवाओं को समाप्त होने से तीन चार दिन पहले ही मंगा लेने के लिये कहा जिससे मरीजों को दवाएं समय पर मिलती रहें।
मलाई काट रहे डॉक्टर मिले अनुपस्थित
मौके पर अधिकांश डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुये अनुपस्थित पाये गये डॉक्टर-कर्मचारियों के वेतन रोकने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। 17 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों के निरीक्षण में लगभग 30 डॉक्टर एवं 60 स्वास्थकर्मी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि महामारी एवं विपत्ति के इस संकट काल में सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ कर्मियो को ईमानदारी एवं मानव सेवा के मनोभाव से अपने कार्य एवं जिम्मेदारियों के प्रति अपनी उत्तरदायित्व को पूर्ण करना चाहिए।


लखनऊ के उद्यमियों ने मड़िहान के बांस कारगारों को सिखाया कान की बाली बनाने का तरीका
सामान्य सुविधा केंद्र मड़िहान पर गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के प्रधान वन संरक्षक के द्वारा वर्चुअल संवाद के जरिए स्थानीय कारीगरों को जानकारी देते हुए उत्साहित किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अंजनी कुमार आचार्य ने कारीगरों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते जमाने में बांस की लाठी, बांस की चटाई और बांस की कुर्सियां मनुष्य के जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हुआ करती थीं। लेकिन आज यह सब चीजें विलुप्त होती जा रही हैं। इन सब को बचाते हुए आप इन्हें अपनी आमदनी का हिस्सा बनाएं।
लखनऊ से पहुंचीं बंबू एक्सपर्ट मीरा मोनी शर्मा के द्वारा यहां के कारीगरों को बताया कि कान के लिए बाली, गले के लिए के लिए हार, हाथ के लिए कंगन इत्यादि चीजों का निर्माण भी बांस से सुगमता से तैयार किया जा सकता है। जिसका बाजारू मूल्य काफी अच्छा रहेगा। कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अलावा के इलांगो, मुख्य वनसंरक्षक रमेश चंद्र झा, एपी सिंहा, डीएफओ बीसी त्रिपाठी व बरेली झांसी सोनभद्र आदि के जनपद के डीएफओ भी मौजूद रहे। एसडीओ पीके शुक्ला वन क्षेत्राधिकारी मड़िहान मल्लू राम, पीके सिंह,बीके सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story