×

Mirzapur News: अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, DM ने अधिकारियों को दिए ये सख्त आदेश

गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरा को लेकर डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Deepak Raj
Published on: 22 July 2021 8:42 PM IST
Officer Examine the preparedness of HM tour
X

गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

Mirzapur News: विन्ध्य कॅारीडोर शिलान्यास की तैयारी हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विन्ध्य कॅारीडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। एक अगस्त को शिलान्यास हेतु वीवीआईपी एवं केन्द्रीय मंत्रियो के आगमन के दृष्टिगत प्रशासन ने मैराथन तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने कॅारीडोर के शिलान्यास हेतु राजकीय राज्य निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग की वृहद प्लानिंग एवं समीक्षा करते हुये कार्ययोजना को सत्त एवं क्रियाशील करने को कहा।


तैयारी का जायजा लेते अधिकारी


जिलाधिकारी ने बताया कि विन्ध्य कॅारीडोर शिलान्यास के शुभारम्भ के साथ ही जीआईसी ग्राउन्ड में विभिन्न योजनाओ का लोकार्पण किया जायेगा। तैयारियो के क्रम मे जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, क्षेत्राधिकारी विन्ध्याचल, यातायात पुलिस, रेडियो पुलिस, मुख्य चिकित्साधिकारी, एम्बुलेंस सेवा, मुख्य अभियन्ता बिजली विभाग, पर्यटन अधिकारी, मुख्य अभियन्ता जल निगम आदि सम्बन्धित सभी विभागों एवं अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को पूरी तत्परता एवं ईमानदारी के साथ शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दे किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गलती क्षम्य नही हेागी।


आवश्यक दिशानिर्देश देते अधिकारी


जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं जेई लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश के साथ न्यू वीआईपी गली, कोतवाली गली, पक्का घाट आदि सभी मार्गो का व्यापक निरीक्षण किया। अभी भी रास्तो मे पड़े मलबे एवं अतिक्रमण पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुये जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मन्दिर प्रवेश द्वार के पहले लगे बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को सख्त हिदायत दिया कि बैरियर के आगे कोई भी गाड़ी न जायें।


गृह मंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियों की चर्चा करते अधिकारी


जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि विन्ध्य कॅारीडोर के अतिक्रमण क्षेत्र मे आने वाले पोल खम्भो को स्थानान्तरित किया जाये तथा लटके तारो को ठीक कराया जायें। विन्ध्य कॅारीडोर प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि विन्ध्य कॅारीडोर शिलान्यास के दृष्टिगत सभी तैयारियां जोरो पर है। शिलान्यास के बाद जल्द ही विन्ध्य कॅारीडोर का भव्य रूप साकार होगा। इस बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी , नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर एवं लालगंज मुख्य अभियन्ता लोनिवि, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story