×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: यहां है मीरजापुर जिले की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें

मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला उद्योग के उद्यमियों के साथ बैठक की।

Brijendra Dubey
Published on: 28 July 2021 11:26 PM IST
Mirzapur District Magistrate
X

उद्यमियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी

Mirzapur News: मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला उद्योग के उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में गत माह की हुयी बैठक की कार्यवाही के बारे मे जानकारी ली गयी। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना के तहत जनपद के लिये प्राप्त भौतिक 60 तथा वित्तीय लक्ष्य 116.40 लाख आवंटित किया गया। जिसके सापेक्ष भौतिक 25 तथा वित्तीय 116 लाख का आवेदन पत्र आनलाइन बैंक शाखाओ को प्रेषित कर दिया गया हैं।

विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा अभी तक 10 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते हुये 30 लाख रुपये वितरण की कार्यवाही की गयी हैं। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को भेजे गये 19 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 8 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 6 आवेदन पत्रों पर 45.50 का वितरण किया गया हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम 2021-22 के अन्तर्गत जनपद को भौतिक लक्ष्य 44 तथा वित्तीय 132 लाख आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष प्राप्त 46 आवेदन पत्रो सम्बन्धित बैंक शाखाओं को प्रेषित कर दिया गया है जिसमें 16 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 10 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी हैं।


बैठक में औद्योगिक आस्थान पथरहिया में शेड डी.-7 पर बाउन्ड्रीवाल बनवाने की भी चर्चा की गयी। निवेश मित्र योजना एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत बताया गया कि विभिन्न विभागों हेतु 30 जून, 2021 तक प्राप्त कुल 747 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 555 की स्वीकृति प्रदान की गयी है। 5 निरस्त 8 आवेदन पत्र जांच में लम्बित 26 आवेदन पत्र समयान्तर्गत लम्बित तथा उद्यमी स्तर पर 153 आवेदन पत्र लम्बित हैं।

इस बैठक में उद्यमियों के औद्योगिक विकास, औद्योगिक स्थान में एटीएम स्थापित करना तथा सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह्र अत्री, उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज यादव, इन्डस्ट्रियल इस्टेट एसोशिएशन सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने प्रस्तावित विन्ध्य कॉरीडोर शिलान्यास की तैयारियों का लिया जायजा


Mirzapur News: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रस्तावित विन्ध्य काॅरीडोर शिलान्यास की तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्य काॅरीडोर में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान काॅरीडोर के शिलान्यास हेतु राजकीय राज्य निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना को सत्त एवं क्रियाशील करने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि विन्ध्य काॅरीडोर परिक्रमा पथ एवं मार्गों का चौड़ीकरण कर भव्य तरीके से बनवाया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है।


शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा किया जाना प्रस्तावित हैं। इसी के साथ जीआईसी महुवरिया में ग्राउन्ड में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तैयारियां जोरों पर चल रही है लोकार्पण व शिलान्यास होने वाले परियोजनाओं का शिलापट्ट आदि तैयार कराया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अष्टभुजा मन्दिर व काली खोह मन्दिर पर्यटकों के लिये 2 रोप-वे बनकर तैयार है जिसका लोकार्पण भी उसी दिन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर सहित लोक निर्माण विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष प्रकरणों को निस्तारण जल्द हो: डीएम

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अन्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला स्टेयरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में लक्ष्मीबाई महिला सम्मान हेतु सम्मान कोष 32 प्रकरणों का गहन विश्लेषण कर उस पर स्वीकृति, अस्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कोष का उपयोग जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं, बालिकाओं जिन्हें तत्कालिक आर्थिक एवं चिकित्सीय राहत की आवश्यकता है, ऐसी पीड़िताओं की भरण पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ, पुनरूद्धार पर बल दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समान कोष हेतु सभी मामलों का निस्तारण 3 माह में होना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे एवं जिला प्राबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी को आपस में समन्वय एवं सहयोग के द्वारा लम्बित सभी प्रकरणों व अन्य मामलों को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, मुख्य कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, अभियोजन अधिकारी पवन बाजपेयी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story