TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: फसल अवशेष प्रबन्धन सलाकार समिति की बैठक, फसल अवशेष काटने हेतु मशीन क्रय पर विशेष चर्चा

Mirzapur News: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की फसल अवशेष प्रबन्धन सलाकार समिति की बैठक में कहा कि ऐसे क्षेत्रो को विशेष प्राथमिकता दी जाये। जहाॅं अधिक फसल अवशेष जलाने सम्बन्धित प्रकरण सामने आये है।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Vidushi Mishra
Published on: 7 July 2021 10:38 AM IST
In the meeting of the Crop Residue Management Advisory Committee of District Magistrate
X

फसल अवशेष (फोटो-सोशल मीडिया)

Mirzapur News: मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की फसल अवशेष प्रबन्धन सलाकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के तहत बताया गया कि अधिक आगजनी वाले ग्राम पंचायतो क्षेत्रो मे फसल अवशेष काटने के लिये मशीन क्रय करने हेतु चर्चा की गयी।

इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्रो को विशेष प्राथमिकता दी जाये, जहाॅं अधिक फसल अवशेष जलाने सम्बन्धित प्रकरण सामने आये है। ताकि फसल अवशेष को किसान न जलाये और मशीनो के द्वारा अपने फसल अवशेष को काटकर अन्यत्र उपयोग मे ला सकें।

आगजनी वाले ग्राम सभाओं का चयन

उप निदेशक कृषि डा अशोक उपाध्याय ने सलाकार समिति को जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम पंचायतो मे कृषि विभाग द्वारा 5 मशीने तथा सहकारी समिति विभाग द्वारा 7 का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं। योजना के अंतर्गत ग्राम सभा समिति ग्राम पंचायत के द्वारा फसल अवशेष काटने के मशीन क्रय किये जाने के लिये कुल लागत 5 लाख रूपया है।

जिसमे 4 लाख कृषि विभाग द्वारा अनुदानित है तथा एक लाख रूपया ग्राम पंचायत ग्राम समिति को लगाना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा प्राप्त लक्ष्य को विकास खण्ड राजगढ़, पटेहरा, जमालपुर, छानबे तथा लालगंज के अधिक आगजनी वाले ग्राम सभाओ का चयन किया जाये।

शेष विकास खण्डो को एआर कोपरेटिव द्वारा योजना के तहत फसल अवशेष काटने की मशीन क्रय करने हेतु आच्छादित किया जाये। ताकि प्रत्येक विकास खण्ड मे कम से कम एक-एक मशीन उपलब्ध हो सकें।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप निदेशक कृषि डा अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, एआर कोपरेटिव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story