×

Mirzapur News: राम नरेश पासवान ने कहा- SC-ST के मामलों में ढिलाई बर्दास्त नहीं होगी

Mirzapur News: अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने जिले का दौरा किया।

Brijendra Dubey
Published on: 11 July 2021 2:28 AM IST
Mirzapur News
X

राम नरेश पासवान (फोटो: सोशल मीडिया)

Mirzapur News: अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने जिले का दौरा किया। बाण सागर सिंचाई डाक बंगला में अधिकारियों संग बैठक कर गरीबों के लिए संचालित योजना के बारे में चर्चा की। एससी, एसटी के मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं अनुसूचित जाति की बहुलता वाले गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि एससी, एसटी मामलों में पुलिस त्वरित कार्यवाई करें, आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, ताकि जांच के समय पीड़ितों पर दबाव ना बना सके, वहीं प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि किसी भी गरीब व्यक्ति का शोषण न किया जाए। इसकी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
उन्होंने अनुसूचित जाति की बहुलता वाले गांव में मूलभूत सुविधाएं बहाल की जानी चाहिए। यहां सड़क बिजली पेयजल शौचालय बनवाया जाए। वहीं पात्रों को शासन से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए साथ ही बेरोजगार को रोजगार से जोड़ने की पहल की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। एससी एसटी मामलों मे पहले तुरंत कार्यवाही करे। बहुत मामलों में देखा जाता है, गरीब व्यक्ति का शोषण न किया जाए।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story