×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur: लखीमपुर खीरी कांड आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत मंजूर होने पर किसानों में आक्रोश

Mirzapur: लखीमपुर खीरी के किसानों और पत्रकार के हत्या के घटना के दोषी मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भईया की जमानत हो गई, जबकि उसी घटना से संबंधित जेल मे बंद किसानों का अभी तक जमानत नहीं हुई है, भारतीय किसान यूनियन इसकी घोर निंदा करती है।

Vidushi Mishra
Published By Vidushi Mishra
Published on: 11 Feb 2022 4:17 PM IST
Farmers in Lakhimpur Kheri
X

लखीमपुर खीरी में किसानों 

Mirzapur: भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई की पंचायत यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के पास बहुवार जमालपुर अवधेश सिंह के बगीचे मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे किसानों की समस्यायों पर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के मुताबिक 28 फरवरी तक धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जो प्रति कांटे पर 300 क्विंटल व दो कांटे पर 600 कुंतल खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

जनवरी माह तक मानक के अनुरूप धान की खरीद हो रही थी, जबकि फरवरी माह से प्रति काटे 200 कुंतल कर दिया गया, 60 कुंटल एक बार में किसान की खरीद सुनिश्चित था, और दोबारा भी 60 कुंतल खरीद होना था, जो फरवरी से घटाकर 40 कुंतल से 50 कुंतल कर दिया गया। किसान रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वह दर-दर भटक रहा है।

शासन के अधिकारी कह रहे हैं लक्ष्य मे थोड़ी सी कमी है। जिसे थोड़ा-थोड़ा खरीद कर पूरा कर लिया जाएगा, जो कि इस गति से किसानों का धान खरीद नहीं हो पाएगा। भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि शासनादेश के मुताबिक पूर्व की भांति धान खरीदा जाए और धान खरीद को 31मार्च तक बढ़ाया जाय। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है उसका शत प्रतिशत धान खरीदा जाए।

सिंचाई की समस्या पर हुई चर्चा


सिंचाई चुनार खंड के गरई प्रणाली में बहुआर मेन रेगुलेटर, रघुनाथपुर माइनर व भड़ेवल माइनर का चद्दर (पटरा)पूर्ण रूप से गल गया है, जिससे काफी पानी बेकार चला जाता है उसको तत्काल मरम्मत कराया जाए। बिकसी माइनर में कर्जी गांव के पास चिलबिला नाला के ऊपर बना चरनी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पूरा पानी नाला में चला जाता है, जिससे किसानों की सिंचाई नहीं हो पाती है उसका निर्माण कराया जाय।रघुनाथपुर माइनर में बिकसी टेल से कंचनपुर मार्ग तक नहर की सफाई कराई जाए।

गेहूं के फसल की सिंचाई के लिए अहरौरा डैम से गड़ई प्रणाली में पानी छोड़ा जाए यह प्रस्ताव आज की पंचायत में पास हुआ।ब्लॉक जमालपुर अंतर्गत पीसीएफ गोदाम ओईनवा जो कंचनपुर जीवनाथपुर मार्ग से सटा हुआ है, ग्राउंड में पानी व गड्ढे से भरे हैं, पूरा कचरा हो गया है। जिससे दुर्गंध आ रही हैं, ग्राउंड में मिट्टी डलवाया जाए।


लखीमपुर खीरी के किसानों और पत्रकार के हत्या के घटना के दोषी मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भईया की जमानत हो गई, जबकि उसी घटना से संबंधित जेल मे बंद किसानों का अभी तक जमानत नहीं हुई है, भारतीय किसान यूनियन इसकी घोर निंदा करती है।

घडरोज ,बेसहारा व छुट्टा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल नुकसान किया जा रहा जिला स्तर से इसका निराकरण कराया जाय।

किसानों की पंचायत मे प्रहलाद सिंह , अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी , वीरेंद्र सिंह,स्वामी दयाल सिंह , विश्वनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह , अवधेश सिंह, शिव प्रसाद सिंह, अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह, पुणेंद्र कुमार मिश्र, अलाउद्दीन, सुदर्शन सिंह ,रणधीर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह ,धीरज कुमार सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, गोविंद पटेल, चंद्रशेखर सिंह, अवनीश कुमार, चंद्रपाल सिंह ,रंग बहादुर सिंह, केसर सिंह ,राकेश सिंह, रामचंद्र, राममूरत पटेल, रामसूरत सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story